Friday, April 26, 2024
Advertisement

Hindi Breaking News Latest News Updates Dec 10: जानें, देश-दुनिया से दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में

Hindi Breaking News India: इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 12, 2018 6:33 IST
Live Hindi Breaking News- India TV Hindi
Live Hindi Breaking News

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest News Updates and Breaking News of December 10:

01:22 PM: गोवा में बलात्कार का एक आरोपी सोमवार को पुलिस को चकमा दे कर उस वक्त फरार हो गया जब उसे इलाज के लिये अस्पताल लाया गया। मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले ईश्वर मकवाना (24) को पुलिस ने दक्षिण गोवा जिले के एक तट पर 20 साल की एक महिला से बलात्कार के आरोप में मई में मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया था। उसके साथ दो और लोगों, राम भारतीय और संजीव पाल, को भी पकड़ा गया था। दोनों अभी जेल में हैं। 

12:57 PM: घाटी में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन को रेखांकित करने के लिए कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा बुलाए बंद के कारण सोमवार को जन-जीवन प्रभावित हुआ।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बुलाए बंद के समर्थन में जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में अधिकतर दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य व्यवसायिक संस्थान बंद रहे। 

12:31 PM: कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को ताजा बर्फबारी हुई जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई जिससे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई अहम मार्गों को बंद करना पड़ा। आसमान पर बादल छाए रहने की वजह से घाटी में न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गुलमर्ग में ताजा बर्फबारी हुई है। 

12:01 PM: जानेमाने इतिहासकार एवं जामिया मिलिया इस्लामिया के पूर्व कुलपति मुशीरुल हसन का सोमवार सुबह निधन हो गया। वह तकरीबन 70 साल के थे और चार वर्ष पहले हुए एक सड़क हादसे के बाद सेहत संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। 

11:37 AM: यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के उपग्रह से लिए गए 25 साल के आंकड़ों के इस्तेमाल से किए गए एक अध्ययन में यह कहा गया है कि ग्रीनलैंड में बर्फ पिघलने की रफ्तार तेज हो गई है। 

11:16 AM: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात बदमाशों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर एक प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने सोमवार को बताया कि बदमाश रविवार शाम को एक मोटरसाइकिल पर आए थे और उन्होंने खतौली शहर में 40 वर्षीय नीरज चौहान को गोली मार दी। अधिकारी ने बताया कि चौहान को एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

10:59 AM: फ्रांस की सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनके देश की राजनीति में दखल ना देने का रविवार को अनुरोध किया। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ने फ्रांस में चल रहे प्रदर्शनों पर टिप्पणी की थी और पेरिस जलवायु समझौते पर निशाना साधा था जिसके बाद फ्रांस की ओर से यह टिप्पणी सामने आई है। 

10:31 AM: फ्रांस में भारी प्रदर्शन को लेकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों पर बढ़ते दबाव के बीच वह अपनी लंबी चुप्पी को तोड़ सोमवार की शाम को देश को संबोधित करेंगे और हिंसक हो चुके विरोध प्रदर्शनों को शांत करने के लिए ठोस उपायों की घोषणा करेंगे। 

10:14 AM: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बीती रात जामिया नगर में एक शादी समारोह में हवा में गोली चलाने वाले शाबाद और जुबैर नामक युवकों को गिरफ्तार किया गया है। 

09:57 AM: सीरिया की सरकारी मीडिया ने रविवार को कहा कि उसके हवाई रक्षा तंत्र ने सना हवाई अड्डे के निकट गोलियां चलाईं हालांकि बाद में सरकारी मीडिया ने इस रिपोर्ट को वापस ले लिया। 

09:44 AM: हाई कोर्ट ने दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह में महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने की मांग वाली जनहित याचिका पर केन्द्र से जवाब मांगा है।  

09:38 AM: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में हुई बर्फबारी। देखें वीडियो:

09:17 AM: रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने देश में जारी राजनीतिक संकट को विदेशी और स्थानीय विचारों के बीच संघर्ष करार दिया। 

08:36 AM: फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इजरायल, अमेरिका और इस्लामिक हमास मूवमेंट के खिलाफ फैसलों को क्रियान्वित करने की जरूरत पर जोर दिया। अब्बास ने फतह पार्टी के एडवाइजरी काउंसिल के साथ बैठक के दौरान यह बात कही। 

08:11 AM: अमेरिकी सेना का कहना है कि उनके विशेष सुरक्षाबलों ने सोमालिया में हवाई हमले किए, जिसमें अल शबाब के चार आतंकवादियों की मौत हो गई। अमेरिका अफ्रीका कमान (अफ्रीकॉम) का कहना है कि सोमालिया सरकार के साथ मिलकर सामूहिक आत्मरक्षा हमले में अल शबाब के आतंकवादी ढेर हो गए।

07:41 AM: उत्तरी तंजानिया के गोरोंगोरो जिले में अज्ञात बीमारी से आठ हाथियों की मौत हो गई। गोरोंगोरो जिले के डिप्टी वाइल्डलाइफ ऑफिसर जोसेफ मेंग ओरो ने इस बीमारी को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि और मौतें भी हो सकती हैं। 

07:16 AM: छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार शाम एक कार से 50 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसे उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। आरोपी कार चालक को धारा 20बी एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। 

06:52 AM: देश में करीब 30 लाख रुपये का सोना (929 ग्राम) तस्करी के जरिए लाने की कोशिश के आरोप में चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार लोग पकड़े गए। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पकड़े गए लोगों ने अपने गुप्तांग में सोना छुपा रखा था।

06:21 AM: अनाज व्यापारियों से अनाज दिलाने का झांसा देकर एक करोड़ रपये से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की आजाद चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने छत्तीसगढ़ के पांच व्यापारियों से कुल एक करोड़ सात लाख 270 रुपये की धोखाधड़ी की है। आरोपी अनाज का सौदा कर व्यापारियों से रकम लेता, लेकिन अनाज नहीं देता था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement