Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

Hindi Breaking News Latest News Updates Aug 30: जानें, आज दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में

Live Hindi Breaking News India: इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।

IndiaTV Hindi Desk Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 30, 2018 19:32 IST
Hindi Breaking News- India TV Hindi
Hindi Breaking News

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज हिंदी आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।  

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Live Breaking News of August 30:

07:03 pm: राफेल पर बैठकर करियर लॉन्च करने की कोशिश में राहुल, इस तरह से लॉन्च नहीं होगा करियर: भाजपा प्रवक्ता संबिता पात्रा

07:01 pm: हमारी सरकार ने कालेधन के लिए एसआईटी बनाई, कांग्रेस इससे बचती रही: भाजपा प्रवक्ता संबिता पात्रा

07:00 pm: कांग्रेस की वजह से बैंकों का देश का एनपीए बढ़ा, फोन पर बिना किसी सिक्यॉरिटी के बांटे गए हजारों करोड़ के लोन: भाजपा प्रवक्ता संबिता पात्रा

06:57 pm: गांधी परिवार द्वारा लूटा पैसा कागज बन गया इसीलिए नोटबंदी असफल लग रही है: संबित पात्रा

06:53 pm: राहुल-सोनिया खून के आंसू रो रहे हैं। गांधी परिवार ने जो पैसा बनाया था वह नोटबंदी के बाद कागज हो गया: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा

06:51 pm: राहुल गांधी के पास नया कहने के लिए कुछ भी नहीं है, वह पुरानी बातें ही बार-बार कह रहे हैं: नोटबंदी पर राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा 

06:41 pm: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काठमांडू में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकत की।

https://twitter.com/ANI/status/1035153074640379905

06:10 pm: एशियाड में पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में भारत सेमीफाइनल में मलेशिया से 6-7 से हारा।

05:26 pm: नोटबंदी बड़ा घोटाला, छोटे कारोबारियों को खत्म कर 15-20 उद्योगपतियों की मदद की गई: राहुल गांधी

05:01 pm: हिमालय और बंगाल की खाड़ी से जुड़े हमारे देश, बार-बार प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते रहते हैं। कभी बाढ़, कभी साईक्लोन, कभी भूकंप।  इस सन्दर्भ में, एक दूसरे के साथ मानवीय सहायता और आपदा राहत के प्रयासों में हमारा सहयोग और समन्वय बहुत आवश्यक है: पीएम मोदी

04:57 pm: मैं सभी बिम्सटेक सदस्य देशों कोइंटरनेशनल कॉन्क्लेव में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में भागीदारी का निमंत्रण देता हूं: पीएम मोदी

04:56 pm: अगस्त 2020 में भारत इंटरनेशनल कॉन्क्लेव की मेजबानी करेगा: पीएम मोदी

04:54 pm: डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भारत अपने नेशनल नॉलेज नेटवर्क को श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल में बढ़ाने के लिए पहले से ही प्रतिबद्ध है: पीएम मोदी

04:53 pm: बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में कला, संस्कृति, सामुद्रिक कानूनों एवं अन्य विषयों पर शोध के लिए हम नालंदा विश्वविद्यालय में एक सेंटर फॉर बे ऑफ बंगाल स्टडीज की स्थापना भी करेंगे: पीएम मोदी

04:51 pm: भारत के लिए पड़ोसी सबसे पहले हैं। डिजिटल कनेक्टिविटी पर काम करना जरूरी है: पीएम मोदी

04:49 pm: BIMSTEC सम्मेलन में लोगों को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी।

04:48 pm: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को प्रमोशन में आरक्षण देने से संबंधित मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।

04:25 pm: बिहार के समस्तीपुर जिले में सिक्यॉरिटी गार्ड की हत्या कर कैश वैन से 52 लाख रुपये की लूट।

04:05 pm: असम के गुवाहाटी के उलुबारी में आग लगने से 10 घर और 3 दुकानें जलकर खाक। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

03:41 pm: काठमांडू: चौथे BIMSTEC सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में पहुंचे पीएम मोदी

03:23 pm: छापे के दौरान मिली चीजों का हम विश्लेषण कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने हमसे एक हलफनामा दाखिल करने को कहा है और हम ऐसा ही करेंगे। हम इस जांच को तर्कपूर्ण ढंग से अंजाम देंगे: कोरेगांव मामले में पुणे पुलिस कमिश्नर, डॉ. के व्यंकटेशम

02:48 pm: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में प्रतियोगिता आयोग के नए भवन का उद्घाटन किया।

02:25 pm: हम स्टालिन के साथ मिलकर डीएमके में शामिल होने के लिए तैयार हैं लेकिन वे हमें स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं: डीएमके के निष्काषित नेता, एमके अलागिरी

02:20 pm: ​राजस्थान सरकार ने गूजर समुदाय को एक प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले को मंजूरी दी।

01:25 pm: वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निमंत्रण को स्वीकार न करने की सलाह दी।

01:12 pm: झुग्गियों में मेडिकल कैंप लगाएगी भाजपा। इसके साथ ही पार्टी 17-25 सितंबर तक कार्यांजलि सप्ताह मनाएगी: अमित शाह

01:10 pm: अटल जी की स्मृति में सेवा सप्ताह मनाएगी बीजेपी: अमित शाह

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement