Thursday, April 25, 2024
Advertisement

लालू-राबड़ी की एयरपोर्ट पर नहीं होगी VIP एंट्री, सुरक्षा जांच से गुजरना होगा

पटना एयरपोर्ट पर लालू और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की वीआईपी एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इससे पहले उन्हें एयरपोर्ट पर बिना किसी सुरक्षा जांच के आने जाने की इजाजत थी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 22, 2017 18:15 IST
Lalu Rabri- India TV Hindi
Lalu Rabri

 पटना: पटना एयरपोर्ट पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की VIP  एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इससे पहले उन्हें एयरपोर्ट पर बिना किसी सुरक्षा जांच के आने जाने की इजाजत थी। उन्हें बिना किसी सुरक्षा जांच के सीधे हवाई पट्टी पर पहुंचने की सुविधा थी, लेकिन अब उन्हें सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। लालू और राबड़ी को यह सुविधा 2009 से मिली हुई थी।

सिविल एवियशन मंत्रालय की तरफ से वीआईपी एंट्री की सुविधा हासिल करनेवालों की लिस्ट जारी की जाती है। इसी के आधार पर वीआईपी एंट्री की सुविधा मिलती है। सिविल एविएशन मंत्रालय ने अब लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को वीआईपी एंट्री की सुविधा वापस ले ली है। अब लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को एयरपोर्ट पर सामान्य सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement