Friday, March 29, 2024
Advertisement

नागरिकता संशोधन बिल: सरकार पास होगी या फेल, जानिए क्या है राज्य सभा का "गणित"

सदन के पेचीदा अंक गणित और शिवसेना के बगावती सुर को देखते हुए एनडीए के लिए राह ज्यादा आसान नहीं दिख रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 11, 2019 15:47 IST
Rajya Sabha- India TV Hindi
Rajya Sabha

भारत के पड़ौसी देशों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने संबंधी बिल आज राज्य सभा में पेश किया जा रहा है। लोक सभा सोमवार को ही इस बिल पर मुहर लगा चुकी है। दोपहर 12 बजे इस बिल पर चर्चा की जाएगी। चर्चा के लिए 6 घंटे का वक्त तय किया गया है जिसके बाद वोटिंग होगी। मोदी सरकार राज्यसभा में अल्पमत में है लिहाजा उसके लिए ये किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। 

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में एनडीए ने जिस प्रकार से फ्लोर मैनेजमेंट कर अनुच्छेद 370 को हटाने और तीन तलाक जैसे बिल राज्य सभा से पास करवाएं हैं ऐसे में माना जा रहा है कि राज्यसभा में यह जंग भी मोदी सरकार फतह कर सकती है। लेकिन सदन के पेचीदा अंक गणित और शिवसेना के बगावती सुर को देखते हुए एनडीए के लिए राह ज्यादा आसान नहीं दिख रही है। 

बदल सकता है बहुमत का आंकड़ा 

राज्यसभा में कुल 245 सीट हैं लेकिन 5 सीट फिलहाल खाली है। यानि सांसदों की संख्या केवल 240 है, ऐसे में बहुमत के लिए 121 सांसदों का समर्थन चाहिए। लेकिन बीजेपी के अनिल बलूनी,अमर सिंह स्वास्थ्य लाभ के चलते नागरिकता बिल पर वोटिंग से गैर हाजिर रहेंगे। वहीं कांग्रेस की ओर से मोतीलाल वोहरा की सेहत भी ठीक नहीं हैं। वहीं शिवसेना मतदान के समय वॉक आउट करती है, तो ऐसे में अनुपस्थित सदस्यों के चलते के लिए जरूरी 121 का आंकड़ा और कम हो जाएगा।

बिल के विरोध में कितने सांसद 

पार्टी  सांसद 
कांग्रेस  46
टीएमसी  13
सपा  9
सीपीएम   5
डीएमके  5
एनसीपी  4
बसपा 4
आप  3
सीपीआई  1
आईयूएमएल  1
पीडीपी   2
जेडीएस  1
केरल कांग्रेस एम 1
एमडीएमके  1
पीएमके 1
आरजेडी 4
शिवसेना 3
टीआरएस 6
नॉमिनेटेड सदस्य 1
निर्दलीय 2
Total 113

बिल के पक्ष में कितने सांसद 

पार्टी  सांसद 
बीजेपी  83
जेडीयू  6
एआईएडीएमके  11
बीजेडी 7
एसएडी  3
आरपीआई  1
एलजेपी  1
वाईएसआर कांग्रेस  2
टीडीपी  2
एजीपी  1
बीपीएफ  1
एनपीएफ  1
एसडीएफ   1
नॉमिनेटेड  3
निर्दलीय एवं अन्य  4
Total 127

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement