Thursday, April 18, 2024
Advertisement

हाफिज़ का दामाद खालिद वालिद है पंपोर हमले का मास्टरमाइंड

खुफिया एजेंसियों को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि हमले की साजिश सीमा पार रची गई थी और अटैक का मास्टरमाइंड लश्कर चीफ हाफिज सईद का दामाद खालिद वालिद था।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: June 28, 2016 15:10 IST
hafiz saeed- India TV Hindi
hafiz saeed

नई दिल्ली: 25 जून को पंपोर में हुए आतंकी हमले का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। खुफिया एजेंसियों को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि हमले की साजिश सीमा पार रची गई थी और अटैक का मास्टरमाइंड लश्कर चीफ हाफिज सईद का दामाद खालिद वालिद था। खालिद ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर पूरे हमली की साज़िश रची थी। इस हमले में उसका साथ हंजला अदनान औऱ साजिद जाट ने दिया। बताया रहा है कि हमले में मारे गए दोनों आतंकी लश्कर के क्रैक टीम के मेंबर थे। इस टीम के 15 आतंकी पिछले दो से ढाई महीने में सीमा पार से कश्मीर में घुसे हैं। फिलहाल दोनों आतंकियों के शव को आर्मी कैंप में रखा गया है।

पम्पोर आतंकी हमले के बाद ताजा सुरक्षा हालात का जायजा लेने गृह मंत्रालय की टीम आज श्रीनगर के दौरे पर पहुंचेगी। CRPF के डीजी भी हमले वाली जगह का मुआयना करेंगे।

कौन है खालिद वालिद ?

पंपोर अटैक का मास्टरमाइंड खालिद वालिद हाफिज सईद की देखरेख में पला बढ़ा है।

हाफिज ने उसे लश्कर के भारत विरोधी हमले के लिए तैयार किया है।
खालिद वालिद सुरक्षा बलों पर हमले में माहिर है।
खालिद लंबे समय तक जमात-उद-दावा से भी जुड़ा रहा है लेकिन अब वो भारत के खिलाफ लश्कर के हमले के ऑपरेशन को संभालता है।
खालिद वालिद के दोनों कमांडर हंजला और साजिद को घाटी के चप्पे की जानकारी है।
दोनों कुछ साल पहले बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चले गए थे

पाकिस्तानी साजिश के खिलाफ पुख्ता सबूत:

खुफिया एजेंसी और जम्मू-कश्मीर पुलिस को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि पंपोर अटैक के पीछे पूरी साजिश पाकिस्तान में रची गई थी।
सबूत के मुताबिक दोनों आत्मघाती हमलावर पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले थे।
उन्हें 5 से 7 ग्रेनेड मिले हैं जिसपर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री लिखा हुआ है।
हमले की जगह से मिले दवा, ट्रैक सूट, जूते भी मेड इन पाकिस्तान हैं।
वहीं हमलावर के पास से मिले खजूर के पैकेट भी पाकिस्तान के बने हुए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement