Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पुलिस ने MLA के लापता होने की शिकायत दर्ज की, विवाद में फंसी

कोल्लम (केरल): पुलिस युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक शिकायत पर लापता होने का मामला दर्ज कर विवादों में फंस गई है। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि अभिनेता से विधायक बने माकपा के

Bhasha Bhasha
Updated on: June 25, 2016 19:12 IST
police- India TV Hindi
police

कोल्लम (केरल): पुलिस युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक शिकायत पर लापता होने का मामला दर्ज कर विवादों में फंस गई है। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि अभिनेता से विधायक बने माकपा के मुकेश अपने विधानसभा क्षेत्र से लापता हो गए हैं।

जैसे ही विवाद शुरू हुआ, पुलिस ने कहा कि गलती से शिकायत स्वीकार कर ली गई और गलतफहमी पैदा करने और शिकायत की पावती हासिल करने के लिए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया।

मुकेश ने शिकायत को मजाक करार देते हुए कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र में ही मौजूद हैं। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वह राहुल क्लब की सदस्यता लेने गए थे। उनका इशारा संभवत: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अवकाश की तरफ था।

युवक कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नवनिर्वाचित विधायक ने हाल में जिला मुख्यालय में देसी बम फटने के बावजूद वहां का दौरा नहीं किया और यहां हुए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी हिस्सा नहीं लिया। वेस्ट स्टेशन की पुलिस ने बिना पुष्टि किए शिकायत स्वीकार कर ली थी और उसकी पावती दे दी जिससे विवाद शुरू हो गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement