Saturday, April 27, 2024
Advertisement

कठुआ रेप-मर्डर केस: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मिला डेलिगेशन, सीबीआई जांच की मांग

कठुआ रेप और मर्डर केस की सीबीआई जांच की मांग को लेकर तथ्यों की पड़तला करनेवाली बुद्धिजीवियों की एक टीम ने आज केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट सौंपते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 04, 2018 18:30 IST
Kathua Rap-Murder Case: Delegation meets Union Minister Jitender Singh, demand CBI probe- India TV Hindi
Image Source : ANI Kathua Rap-Murder Case: Delegation meets Union Minister Jitender Singh, demand CBI probe

नई दिल्ली: कठुआ रेप और मर्डर केस की सीबीआई जांच की मांग को लेकर तथ्यों की पड़तला करनेवाली बुद्धिजीवियों की एक टीम ने आज केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट सौंपते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। इस टीम का कहना है कि ऐसा लगता है कि क्राइम ब्रांच ने इस मामले की बेहद लचर तरीके से जांच की है।

आपके बता दें कि कठुआ का मामला सामने आने के बाद इसकी जांच क्राइम ब्रांच ने की थी और क्राइम ब्रांच की एफआईआर के बाद बड़ा हंगामा हुआ था। कई संगठन इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे लेकिन अभी तक इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से ऐसी कोई पहल नहीं की गई।

आपको बता दें कि पीड़िता बच्ची दस जनवरी को यहां से कठुआ के रासना गांव के पास के जंगलों में बने अपने घर से गायब हो गई थी। एक सप्ताह बाद उसका शव पास के इलाके से मिला था और मेडिकल जांच में यौन उत्पीड़न का पता चला था। शुरूआती जांच में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा था।बाद में मामला जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा को सौंपा गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement