Thursday, April 25, 2024
Advertisement

29 साल बाद घाटी लौटा यह कश्मीरी पंडित, कहा कश्मीरियत जिंदा है

साल 1990 में अज्ञात बंदूकधारियों ने जिस कश्मीरी पंडित को चार गोलियां मारी थी और उन्हें घाटी को छोड़ना पड़ा था, वह 29 साल के बाद अपनी सरजमीन पर लौट आए हैं और बुधवार को श्रीनगर में अपना कारोबार शुरू किया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 02, 2019 14:33 IST
29 साल बाद घाटी लौटा यह कश्मीरी पंडित, कहा कश्मीरियत जिंदा है- India TV Hindi
29 साल बाद घाटी लौटा यह कश्मीरी पंडित, कहा कश्मीरियत जिंदा है

श्रीनगर: जिस कश्मीरी पंडित को साल 1990 में अज्ञात बंदूकधारियों ने चार गोलियां मारी थी और उन्हें घाटी को छोड़ना पड़ा था, वह 29 साल के बाद अपनी सरजमीन पर लौट आए हैं और बुधवार को श्रीनगर में अपना कारोबार शुरू किया। रोशन लाल मावा ने कहा कि कश्मीर जैसी कोई जगह नहीं है।

Related Stories

वाणिज्यिक केंद्र ज़ाइनाकदल में कश्मीरी मुस्लिम व्यापारियों ने मावा का जबर्दस्त स्वागत किया। कारोबारियों ने ‘दस्तारबंदी’ से उन्हें सम्मानित किया। मावा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। मैंने पूरे देश में यात्रा की है लेकिन कश्मीर जैसी कोई जगह नहीं है। कश्मीरियत जिंदा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीरी मुस्लिमों और पंडितों में भाईचारा ज्यों का त्यों बरकरार है।’’ मावा ने कहा कि 13 अक्टूबर 1990 को उन्हें उनकी दुकान पर चार गोलियां मारी गई थी, जिसके बाद वह कश्मीर छोड़ कर दिल्ली में बस गए थे।

मावा के तीन बच्चे हैं- दो बेटे और एक बेटी। उनका बेटा संदीप J&K रेकन्सायल फ्रंट नाम का एनजीओ चलाते हैं। यह एक सेक्युलर फ्रंट है जो कश्मीरी पंडितों को वापस घर लाना चाहता है। उन्होंने बताया, 'मैंने अपने पिता से वापस लौटकर कश्मीर में बिजनस चलाने की गुजारिश की। परोपकार घर से ही शुरू होता है इसलिए मैंने अपने घर से शुरू किया। मैं 100 से ज्यादा पंडित परिवारों को वापस लाना चाहता हूं।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement