Friday, March 29, 2024
Advertisement

सत्यपाल मलिक ने ली गोवा के राज्यपाल पद की शपथ, कश्मीर को लेकर बताई ये बात

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यापल मलिक ने रविवार को गोवा के राज्यपाल पद की शपथ ली। उन्हें राजभवन में बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रदीप नन्द्राजोग ने शपथ दिलाई। 

IndiaTV Hindi Desk Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 03, 2019 19:07 IST
Satyapal Malik- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) सत्यपाल मलिक की फाइल फोटो

पणजी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यापल मलिक ने रविवार को गोवा के राज्यपाल पद की शपथ ली। उन्हें राजभवन में बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रदीप नन्द्राजोग ने शपथ दिलाई। शपथग्रहण समारोह के बाद सत्यपाल मलिक ने मीडिया से बात की।

इस दौरान उन्होंने कहा ‘‘मैं कश्मीर से यहां आया हूं जिसे समस्याग्रस्त राज्य के तौर पर जाना जाता है । मैं वहां चीजों से सफलतापूर्वक निपटा। जम्मू कश्मीर अब शांतिपूर्ण और अच्छा स्थान है जो प्रगति के पथ पर चल पड़ा है। नेतृत्व वहां अविवादित है। वे अपना काम बेहतर तरीके से कर रहे हैं । इसलिए मुझे लगता है कि मैं यहां बहुत शांतिपूर्ण तरीके से समय बिताऊंगा ।’’

सत्यपाल मलिक ने लिया मृदुला सिन्हा का स्थान

सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir)  के राज्यपाल के तौर पर अपनी सेवायें दे चुके हैं, जिसे अब दो केंद्रशाषित प्रदेशों - जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख - में बांट दिया गया है। मलिक (73) ने मृदुला सिन्हा का स्थान लिया है जो अगस्त 2014 से इस पद पर थीं। शपथग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति वहां मौजूद थे ।

उन्होंने कहा, ‘‘यहां लोग अच्छे हैं। मुख्यमंत्री बातें कम करते हैं, लेकिन गोवा का नाम पूरी दुनिया में है।’’ उल्लेखनीय है कि जी सी मुर्मु एवं राधाकृष्ण माथुर ने गुरूवार को क्रमश: जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के पहले उप राज्यपाल के तौर पर शपथ ली थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement