Saturday, April 20, 2024
Advertisement

कश्मीरी अखबार के संपादक शुजात बुखारी के अंतिम सफर में उमड़ा जनसैलाब, महबूबा मुफ्ती भी रहीं मौजूद

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, राज्य के लोकनिर्माण मंत्री नईम अख्तर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज, स्थानीय पत्रकारों और समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भी अंतिम संस्कार में शिरकत की। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी यहां मौजूद रहीं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 15, 2018 12:56 IST
Journalist Shujaat Bukhari laid to rest in ancestral village in Kashmir- India TV Hindi
कश्मीरी अखबार के संपादक शुजात बुखारी के अंतिम सफर में उमड़ा जनसैलाब, महबूबा मुफ्ती भी रहीं मौजूद

नई दिल्ली: श्रीनगर में वरिष्ठ पत्रकार और अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र ‘राइजिंग कश्मीर’ के प्रधान संपादक शुजात बुखारी की अंत्येष्टि में शुक्रवार को भारी भीड़ जुटी। उनकी अंत्येष्टि बारामूला में उनके पैतृक गांव खीरी में हुई। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, राज्य के लोकनिर्माण मंत्री नईम अख्तर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज, स्थानीय पत्रकारों और समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भी अंतिम संस्कार में शिरकत की। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी यहां मौजूद रहीं। गौरतलब है कि बुखारी की गुरुवार को श्रीनगर में उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि उस हत्या में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। सूत्रों के मुताबिक इस हत्याकांड में आईएसआई ने कश्मीर हॉस्पिटल से फरार आतंकी नावेद जट का इस्तेमाल किया। लश्कर आतंकी नावेद जट पिछले दिनों श्रीनगर के अस्पताल से फरार हो गया था। पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। हालांकि, लश्कर ने शुजात बुखारी की हत्या की निंदा की है लेकिन सुरक्षा एजेंसियां मानती हैं कि ये आतंकी संगठन की रणनीति का हिस्सा हो सकता है।

इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने बाइक सवार उन लोगों की तस्वीरें जारी कीं जिन पर राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या करने का संदेह है। पुलिस ने लोगों से कहा कि वे इन संदिग्धों की पहचान में मदद करें। इसने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में तीन आतंकवादी दिखाई देते हैं। पुलिस ने कहा कि दो तस्वीरों में तीन लोग मोटरसाइकिल पर जाते दिखते हैं जिन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ये तस्वीरें जारी की हैं। पुलिस को शक है कि इन्हीं बाइक सवारों ने वरिष्ठ पत्रकार बुखारी की हत्या की है। पुलिस ने सूबे की आवाम से अपील की है कि वह इन संदिग्धों की पहचान में मदद करें। पुलिस को इन लोगों पर शक इसलिए है क्योंकि इन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement