Friday, April 19, 2024
Advertisement

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही छात्रा 4 दिन से लापता

पूजा एमफिल लाइफ साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा है। पुलिस के अनुसार पूजा कसाना जेएनयू में एफफिल की लाइफ साइंसेज की छात्रा है और उसने आखिरी बार 10 मार्च को परिवारवालों से बात की थी। उसमें उसने बताया था कि वह बाहर खाना खाने जा रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 15, 2018 11:20 IST
JNU-PhD-scholar-missing-for-five-days-police-probe-on- India TV Hindi
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही छात्रा 4 दिन से लापता

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की एक रिसर्च छात्रा के लापता होने से सनसनी फैल गई है। गाजियाबाद की रहने वाली 26 साल की इस छात्रा का चार दिन से कोई सुराग नहीं है। इस छात्रा के पिता ने 10 मार्च की रात को उससे आखिरी बार बात की थी। इस दौरान छात्रा ने कहा था कि वो अपने दोस्तों के साथ बाहर खाना खाने जा रही है। 11 मार्च की सुबह जब छात्रा का मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला तो उसके पिता ने दिल्ली के वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

पूजा एमफिल लाइफ साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा है। पुलिस के अनुसार पूजा कसाना जेएनयू में एफफिल की लाइफ साइंसेज की छात्रा है और उसने आखिरी बार 10 मार्च को परिवारवालों से बात की थी। उसमें उसने बताया था कि वह बाहर खाना खाने जा रही है।

चिंतित पिता जेएनयू पहुंच गए और मिलने की कोशिश की तो पता चला कि उसका कमरा बंद था। जब जेएनयू प्रशासन ने इस बात की कोई सही जानकारी नहीं दी तो पिता ने पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस अब पूजा की तलाश कर रही है। पूजा का परिवार गाजियाबाद का रहने वाला है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement