Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

J&K के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान, बोले शुरू में भ्रष्ट नहीं थे राजीव गांधी, बाद में बोफोर्स मामले में हुए शामिल

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी शुरू में भ्रष्ट नहीं थे, लेकिन कुछ लोगों के प्रभाव में आकर वो बोफोर्स भ्रष्टाचार मामले में शामिल हो गये।

PTI Edited by: PTI
Updated on: May 09, 2019 18:23 IST
satyapal malik- India TV Hindi
सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान

 श्रीनगर। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी शुरू में भ्रष्ट नहीं थे, लेकिन कुछ लोगों के प्रभाव में आकर वो बोफोर्स भ्रष्टाचार मामले में शामिल हो गये। दरअसल सत्यपाल मलिक श्रीनगर में  भाजपा के बागी नेता अजय अग्रवाल द्वारा जारी की गई 76 सेकेंड की उस ऑडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें मलिक ने उच्चतम न्यायालय के वकील को कहा था कि राजीव गांधी भ्रष्ट नहीं थे।

ऑडियो क्लिप में मलिक यह कहते हुए सुनायी दे रहे हैं, ‘‘राजीव मूलत: भ्रष्ट नहीं था और ये मुझे अरुण नेहरू ने भी कहा कि एआईसीसी से जो खर्चा मिलता था उन दिनों, जब ये घूमते फिरते थे, तो ये गैर-जरूरी खर्चा भी नहीं लेता था। अरुण नेहरू का ये कहना था।’’ 

छोड़ दी थी राज्यसभा की सदस्यता

सत्यपाल मलिक ने कहा कि बोफोर्स भ्रष्टाचार मामले के मद्देनजर उन्होंने और पीडीपी संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने राज्यसभा की सदस्यता छोड़ दी थी और जन मोर्चा का गठन किया था। 

उन्होंने श्रीनगर में ‘ट्रैफिक ग्रेड सेपरेटर्स’ का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘इन सबका मतलब यह है कि हमने स्वीकारा कि राजीव गांधी बोफोर्स घोटाले में शामिल थे। शुरू में वह अच्छे थे लेकिन बाद में कुछ लोगों के प्रभाव में आ गये।”

चुनाव प्रचार में राजीव गांधी का नाम लाना सही या गलत

यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव प्रचार में राजीव गांधी के नाम को लाना सही है, इस पर मलिक ने कहा कि अगर महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जिक्र चुनावों में किया जा सकता है तो राजीव गांधी का भी जिक्र किया जा सकता है।  उन्होंने कहा, ‘‘अगर राजीव के बेटे आपको चोर कहते हैं तो क्या आप उन्हें नहीं बतायेंगे कि आप कौन हैं और आपकी विरासत क्या है।’’ 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement