Saturday, April 20, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: LoC पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर सीजफायर तोड़ते हुए भारी गोलीबारी की, जिसका भारतीय सैनिकों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 05, 2018 19:19 IST
Representational Image | PTI Photo- India TV Hindi
Representational Image | PTI Photo

जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर सीजफायर तोड़ते हुए भारी गोलीबारी की, जिसका भारतीय सैनिकों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शुक्रवार को भारत एवं पाकिस्तान के सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि यह झड़प तब शुरू हुई जब पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर क्षेत्र में भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने दृढ़ता और प्रभावी तरीके से इसका जवाब दिया। हमारी तरफ से किसी भी तरह के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से लगे जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आज गोलाबारी की तथा छोटे हथियारों और स्वचालित हथियारों से गोलियां चलाईं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर पुंछ जिले के शाहपुर क्षेत्र में आज अपराह्न बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और गोले दागे।’ बीती 3 जनवरी की रात को पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के छोटे और स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की थी और मोर्टार दागे थे।

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुरुवार को जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिश विफल कर दिया था। BSF ने एक घुसपैठिये को मार गिराया था। पुलिस ने कहा कि बिना हथियार वाला यह घुसपैठिया पाकिस्तानी आतंवादियों को कश्मीर में घुसपैठ कराने वाला गाइड हो सकता है। आतंकी वापस पाकिस्तान भागने में सफल रहे। BSF ने गुरुवार को पाकिस्तान के 2 मोर्टार पिकेट को भी तबाह कर दिया था और अपने हेड कॉन्स्टेबल आर. पी. हाजरा की शहादत का बदला ले लिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement