Friday, April 19, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: ईद के दिन भी बाज नहीं आए पाकिस्तान और पत्थरबाज, नौशेरा में जवान शहीद

ईद के दिन भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर तोड़ते हुए गोलीबारी की, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 16, 2018 15:16 IST
Pakistan violates ceasefire in Naushera sector amidst Eid celebrations | PTI Representational- India TV Hindi
Pakistan violates ceasefire in Naushera sector amidst Eid celebrations | PTI Representational

श्रीनगर: ईद के मुबारक दिन भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया है। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर तोड़ते हुए गोलीबारी की, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया। वहीं, राजधानी श्रीनगर में भी पत्थरबाजों ने ईद की नमाज के बाद सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाए, जिससे घाटी त्योहार के दिन भी अशांत ही रही। यही नहीं, पत्थरबाजों ने जवानों पर पत्थर बरसाते हुए पाकिस्तान और इस्लामिक स्टेट के झंडे भी लहराए।

नौशेरा और अरनिया में पाक की नापाक हरकत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने ईद के मुबारक दिन भी नौशेरा और अरनिया सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। पाकिस्तान द्वारा की गई इस फायरिंग में नौशेरा में सेना के एक जवान विकास गुरुंग शहीद हो गए। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए जबर्दस्त गोलीबारी की। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन के चलते BSF जवानों ने ईद के मौके पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर मिठाई साझा नहीं की।

सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजों का हमला
राजधानी श्रीनगर में पत्थरबाजों ने ईद की नमाज के बाद सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। इसके अलावा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में नमाज के बाद सुरक्षाबलों पर पथराव किया। सिर्फ यही नहीं, पत्थरबाजों ने इस्लामिक स्टेट और पाकिस्तान के झंडे भी लहराए। हालात इतने बेकाबू हो गए कि सुरक्षाबलों को भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों पर हमले तेज कर दिए हैं। हालांकि पिछले 4 हफ्तों के दौरान पत्थरबाज आम दिनों के मुकाबले कुछ शांत रहे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement