Thursday, April 25, 2024
Advertisement

जबलपुर: ऑनलाइन टिकट दलाली का पर्दाफाश, 10 लाख के ई-टिकट जब्त

आरपीएफ ने टिकट दलाल के यहां छापा मारकर करीब 10 लाख रुपए के 700 से ज्यादा ई-टिकट जब्त किए हैं...

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: May 13, 2018 15:06 IST
online ticket booking- India TV Hindi
online ticket booking

जबलपुर: जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल मंडल ने ऑनलाइन टिकटों की कालाबाजारी का बड़ा पर्दाफाश किया है। आरपीएफ ने टिकट दलाल के यहां छापा मारकर करीब 10 लाख रुपए के 700 से ज्यादा ई-टिकट जब्त किए हैं।

आरपीएफ ने जब गोरखपुर स्थित अनमोल कैफे पर करीब 10 बजे छापा मारा तो वहां पर राजेश कुमार सकूजा पिता अमरनाथ सकूजा ई-टिकट बनाते हुए पाया गया। निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने जब उस उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि एजेंड आईडी की वैधता समाप्त होने के कारण वह पर्सनल आईडी से कस्टमर के लिए तत्काल टिकिट और नार्मल टिकिट विक्रय का कारोबार कर रहा है।

जांच में पता चला है कि उसके पास लगभग 30 पर्सनल आईडी है जिनसे वह रेल ई-टिकिट बनाता है। तत्काल ई-टिकिट बेचने में प्रति यात्री 200/-रुपये और नॉर्मल टिकिट बेचकर प्रति टिकिट पर 30/-रुपये उसको मिलते है।

टिकट दलाल के द्वारा बताई गई जानकारी से जब हिसाब लगाया गया तो उसके पास करीब 850000 रुपए का हिसाब-किताब मिला है, जिसको जब्त कर लिया गया है। इस तरह कुल मिलाकर अभी तक 10 लाख रुपए से ज्यादा की दलाली की जानकारी आरपीएफ को मिल चुकी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement