Thursday, March 28, 2024
Advertisement

गोहत्या के खिलाफ इराक से जारी हुआ फ़तवा, शिया धर्मगुरू ने हिंदुस्तानी मुसलमानों से गाय न काटने को कहा

लखनऊ: इराक से शिया धर्मगुरु ने गोकशी के खिलाफ फतवा जारी किया है। शिया धर्मगुरू आयत उल्लाह बशीर ने हिंदुस्तानी मुसलमानों से गाय न काटने को कहा है। आल इंडिया शिया पर्सनल बोर्ड ने गोकशी पर सवाल पूछा था उसी के जवाब में यह फतवा जारी हुआ है। वहीं, ऑल इंडिय

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 05, 2017 19:22 IST
fatwa- India TV Hindi
fatwa

लखनऊ: इराक से शिया धर्मगुरु ने गोकशी के खिलाफ फतवा जारी किया है। शिया धर्मगुरू आयत उल्लाह बशीर ने हिंदुस्तानी मुसलमानों से गाय न काटने को कहा है। आल इंडिया शिया पर्सनल बोर्ड ने गोकशी पर सवाल पूछा था उसी के जवाब में यह फतवा जारी हुआ है। वहीं, ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्रिपल तलाक पर रोक लगाने की मांग की है। शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा है कि मोदी सरकार तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाए।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ट्रिपल तलाक के खिलाफ

बता दें कि लखनऊ में आज ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारिणी की एक अहम बैठक हुई। इस मीटिंग में कहा गया कि तीन तलाक़ महिलाओं के साथ बहुत बड़ा अन्याय है इसलिए केंद्र सरकार कानून बनाकर ये नाइंसाफी रोके।

ये भी पढ़ें

गोकशी के खिलाफ ईराक से जारी हुआ फतवा

ऑल इंडिया शिया पर्सनल बोर्ड ने गोकशी को लेकर धर्मगुरु से पूछा था कि हिंदुस्तान के कई राज्यों में गोकशी अपराध है। गोवध को लेकर कईं जगह हिन्दू मुस्लिम के बीच तनाव हो जाता है ऐसे में मुसलमानों को क्या करना चाहिये जिसके जवाब में ये फतवा जारी किया।

इराक के नजफ से सर्वोच्च धर्मगुरु आयत उल्लाह बशीर नज़फी द्वारा जारी किए गए फतवे में कहा गया है कि हिंदुस्तान के मुसलमानों को गाय नहीं काटनी चाहिए क्योंकि ये  हिंदुस्तान के कानून के खिलाफ है। शिया मुसलमानो में इरान और ईराक के कुछ धर्मगुरु को ही फतवा जारी करने का अधिकार है। धर्मगुरु आयत उल्लाह बशीर नज़फी उन्ही चंद धर्मगुरुओ में से एक है।

देखिए वीडियो-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement