Thursday, April 18, 2024
Advertisement

पकड़े जाने के समय बिरयानी खाते हुए KBC देख रहा था दाऊद का भाई इकबाल कासकर

ठाणे पुलिस की टीम ने बीती रात जब नागपाड़ा में दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर के घर छापा मारा तो वह बिरयानी खा रहा था और टेलीविजन का मशहूर कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति देख रहा था।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: September 19, 2017 18:57 IST
iqbal kaskar- India TV Hindi
iqbal kaskar

मुंबई: ठाणे पुलिस की टीम ने बीती रात जब नागपाड़ा में दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर के घर छापा मारा तो वह बिरयानी खा रहा था और टेलीविजन का मशहूर कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति देख रहा था।

अधिकारियों को देखकर कासकर ने सवाल किया, मैंने क्या किया है? बहरहाल, पुलिस की टीम ने उसे बिरयानी खत्म करने दी और फिर जबरन वसूली के मामले में हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने बताया, उस वक्त रात के करीब 9.15 बज रहे थे जब पुलिस के त्वरित कार्वाई दल (क्यूआरटी) ने मध्य मुंबई के नागपाड़ा में जुबैर रोड पर स्थित हसीना पारकर (दाऊद की दिवंगत बहन) के आवास पर छापा मारा।

अधिकारी ने कहा, इकबाल कासकर बिरयानी खा रहा था और कौन बनेगा करोड़पति देख रहा था। वह अचानक पड़े छापे से हैरान हो गया और पुलिस से सवाल किया, मैंने क्या किया है। अधिकारियों के अनुसार पुलिस की टीम ने उसे अपना खाना खत्म करने का समय दिया और फिर उसे और तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया।

अधिकारी ने कहा, कासकर को निजी वाहन में ले जाया गया। किसी को मामला समझ में आए उससे पहले ही वाहन इलाके से बाहर निकल गया। ठाणे तक के 30 से 34 किलोमीटर के सफर के दौरान इकबाल को पता चला कि उसे क्यों पकड़ा गया है।

एनकांउटर स्पेशलिस्ट और जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने सेंट्रल मुंबई के नागपाड़ा इलाके से कासकर को उसकी बहन हसीना के घर से बीती रात हिरासत में लिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement