Saturday, April 20, 2024
Advertisement

वायरल हो रही है पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अधिकारी की तस्वीर, जानिए कौन है ये?

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बाद से एक पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अधिकारी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 14, 2019 23:59 IST
Reena Dwiwedi- India TV Hindi
Reena Dwiwedi

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बाद से एक पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अधिकारी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्स एप और इंस्टाग्राम तक हर जगह पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अधिकारी की तस्वीर के ही चर्चे हैं। एक जगह से दूसरी जगह फोटो लगातार शेयर हो रही है। देखते ही देखते पीली साड़ी वाली पोलिंग अधिकीरी इंटरनेट की दुनिया में छा गई और रातों-रात एक आम सरकारी कर्मचारी से सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं। 

वायरल हो रही इस तस्वीर के साथ ये दावा भी किया जा रहा है कि इस महिला अधिकारी के बूथ पर 100 फीसदी पर मतदान हुआ। आइए हम आपको बताते हैं क्या है वायरल हो रही पोस्टों को लेकर सच्चाई। दरअसल, पीली साड़ी वाली इस महिला का नाम रीना द्विवेदी है। रीना द्विवेदी लखनऊ में पीडब्ल्यूडी विभाग में काम करती हैं।

रीना की ड्यूटी 5वें चरण में लखनऊ से 40 किमी दूर नगराम के बूथ नंबर 173 पर लगी थी। मतदान से एक दिन पहले रीना  ईवीएम मशीन लेकर पोलिंग बूथ पर जा रही थीं, तभी किसी ने उनकी ये तस्वीर ले ली, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। हालांकि, सोशल मीडिया उनके बूथ पर जो 100 फीसदी पोलिंग का दावा किया जा रहा है वो गलत है। रीना जिस बूथ पर तैनात थीं, वहां करीब 70 फीसदी मतदान हुआ है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement