Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

CBSE पेपर लीक की खबरों से काफी दुख हुआ, आगे से लीकप्रूफ होंगी सारी परीक्षाएं: प्रकाश जावड़ेकर

जावड़ेकर ने कहा कि ऐसी कोई लीक नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एक नई व्यवस्था सोमवार से लागू हो जाएगी...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 28, 2018 19:15 IST
prakash javadekar- India TV Hindi
prakash javadekar

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि सीबीएसई की 10वीं कक्षा के गणित एवं 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र लीक होने के दावों से जुड़ी खबरों की सरकार आंतरिक जांच करा रही है और सोमवार से एक नई व्यवस्था लागू हो जाएगी।

जावड़ेकर ने कहा कि ऐसी कोई लीक नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एक नई व्यवस्था सोमवार से लागू हो जाएगी। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोई अन्याय नहीं हो। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि आगे से सारी परीक्षाएं लीकप्रूफ होंगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पेपर लीक होने की खबरों से उन्हें काफी दुख हुआ है, साथ ही जोर दिया कि उन्हें भरोसा है कि पुलिस जांच करेगी और दोषियों को पकड़ लेगी। 

इस बीच, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 10वीं कक्षा के गणित और 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र के पेपर की फिर से परीक्षा लेने की घोषणा की और कहा कि इसकी तारीख की घोषणा वेबसाइट पर एक सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। जावड़ेकर ने कहा कि सीबीएसई की प्रणाली ठोस है लेकिन अगर कोई लीक कर रहा है या कोई खामी है तो इस विषय पर विचार किया जा रहा है। सोमवार से एक नई व्यवस्था लागू होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई लीक न हो।

यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मुद्दे पर उनसे बात की, मंत्री ने कहा कि उन्हें पूरी सूचना दे दी गई है। प्रधानमंत्री हमेशा से तनावमुक्त परीक्षा की बात करते हैं। यह विषय उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement