Thursday, March 28, 2024
Advertisement

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'आप की अदालत' में कहा, 'भारत 23 मई के बाद नया प्रधानमंत्री चुनेगा'

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बीएसपी और आरएलडी के साथ उनका 'महागठबंधन' एकजुट है और भारत 23 मई (मतगणना वाले दिन) के बाद अपना नया प्रधानमंत्री चुनेगा।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 05, 2019 7:51 IST
Akhilesh Yadav in Aap Ki Adalat- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Akhilesh Yadav in Aap Ki Adalat

लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बीएसपी और आरएलडी के साथ उनका 'महागठबंधन' एकजुट है और भारत 23 मई (मतगणना वाले दिन) के बाद अपना नया प्रधानमंत्री चुनेगा। इंडिया टीवी पर आज रात 10 बजे प्रसारित होनेवाले शो 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ' ये गठबंधन नहीं टूटेगा। बीजेपी सपने देख रही है।' 

एक अन्य सवाल के जवाब में कि कांग्रेस यूपी में 'कमजोर' उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है, अखिलेश यादव ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में दो को छोड़कर कांग्रेस के सभी प्रत्याशी कमज़ोर हैं। कांग्रेस भी इस बात को जानती है।'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस टिप्पणी पर कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती बड़ी कुर्सी पर बैठती हैं और अखिलेश को छोटी कुर्सी पर बिठाया जाता है, समाजवादी पार्टी के चीफ ने कहा, 'योगीजी को 'कुर्सी' इसलिए दिखाई पड़ रही है क्योंकि पहले दिल्ली वाली 'कुर्सी' जाएगी, फिर यूपी की 'कुर्सी' जाएगी।' 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'विपक्ष के नेताओं को पूरा अधिकार है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ हुई सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से जुड़े तथ्यों की मांग करें।' उन्होंने कहा, 'हम विपक्ष में सवाल भी नहीं कर सकते? सवाल करें तो बोलते हैं राष्ट्रविरोधी हैं। पुलवामा में इन्टेलीजेन्स फेलियर हुआ जिसमें 40 जवान मारे गए। कौन जवाब देगा?' 

अखिलेश यादव ने कहा कि वाराणसी में स्वघोषित राष्ट्रभक्त बीएसएफ के पूर्व जवान से क्यों डरे हुए हैं, जिसका नामांकन रद्द कर दिया गया? उन्होंने कहा, आप इतने बडे राष्ट्रभक्त बनते हैं, आप एक सिपाही से डर गए?  सरकार ये नहीं बता रही है कि उस जवान को नौकरी से क्यों बर्खास्त किया गया।' 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement