Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

चीन सीमा विवाद पर भारत ने अपनाया कड़ा रुख, रद्द की कैलाश-मानसरोवर यात्रा

सिक्किम में सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारत ने चीन को कड़ा संदेश दिया है। भारत ने कहा है कि चीन ने अगर सड़क बनाई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 30, 2017 16:59 IST
indo china- India TV Hindi
indo china

नई दिल्ली: सिक्किम में सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारत ने चीन को कड़ा संदेश दिया है। भारत ने कहा है कि चीन ने अगर सड़क बनाई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। भारत ने चीन पर समझौता तोड़ने का भी आरोप लगाया है। इस बीच सीमा पर तनाव को देखते हुए कैलाश मानसरोवर यात्रा रद्द कर दी गई है। 

भारत ने चीन के सामने साफ कर दिया है कि सड़क बनाये जाने से स्थितियां बदल जाएंगी और इसका असर भारत की सुरक्षा पर पड़ सकता है। भारत ने आरोप लगाया कि भूटान-चीन-और भारत के बीच ये समझौता था कि कोई भी एकतरफा पहल नहीं करेगा लेकिन चीन ने सड़क बनाने का काम शुरू करके उस समझौते को तोड़ दिया है।

इस बीच चीन ने फिर से बातचीत की पेशकश कि है साथ ही शर्त रखी है कि यह बातचीत डोंगलांग से भारतीय सैनिकों की वापसी को लेकर होगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement