Thursday, March 28, 2024
Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच का टकराव बेहद विनाशकारी हो सकता है: महबूबा

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को चेतावनी दी कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष इस हद तक विनाशकारी साबित हो सकता है जिसकी अभी कल्पना नहीं की जा सकती।

IANS IANS
Updated on: September 29, 2016 22:40 IST
Mehbooba Mufti | PTI file photo- India TV Hindi
Mehbooba Mufti | PTI file photo

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को चेतावनी दी कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष इस हद तक विनाशकारी साबित हो सकता है जिसकी अभी कल्पना नहीं की जा सकती। महबूबा ने कहा, ‘अगर तनाव कम करने के लिए तत्काल उपाय नहीं किए गए, तो भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के कारण राज्य में भी भीषण विनाश हो सकता है।’

Also read:

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘नई दिल्ली और इस्लामाबाद, दोनों को सीमा पर जारी स्थिति के खतरनाक परिणामों को देखते हुए बातचीत के रास्ते खोलने चाहिए।’ भारत के यह कहने के बाद कि उसने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर 'सर्जिकल अटैक' किए हैं, महबूबा ने यह बात कही है। महबूबा ने कहा कि राज्य के लोगों की शांति को सबसे ज्यादा खतरा है। पिछले दो दशकों में हिंसा के कारण उन पर कई विपदाएं आई हैं।

​देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

महबूबा ने कहा, ‘जम्मू एवं कश्मीर के लोगों के लिए सीमा पर और राज्य के भीतर शांति का खास महत्व है और मैं उम्मीद करती हूं कि दोनों देशों के राजनीतिक नेतृत्व भी इसे इसी भावना से देखेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच भाइयों की तरह हमेशा प्रतिद्वंद्विता रही है, लेकिन इस शत्रुता के जारी रहने के परिणाम बदतर होंगे।’ महबूबा ने कहा कि बातचीत के अलावा और कोई विकल्प नहीं है क्योंकि भारत और पाकिस्तान को दो लड़ाइयों के बाद भी अपने विवादों को सुलझाने के लिए बातचीत करनी पड़ी थी।

Also read:

महबूबा ने कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि क्षेत्र में निराशाजनक माहौल के बीच, मुद्दों को सुलझाने के लिए शांतिपूर्ण उपाय ही सही साबित होंगे और दोनों देशों के राजनीतिक नेतृत्वों को नए संकल्पों के साथ शांति बहाली और सुलह करनी होगी। द्विपक्षीय तंत्र के माध्यम से अपनी समस्याओं को हल करना दोनों देशों के हित में होगा।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement