Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

ब्रिटिश जहाज पर कैप्टन समेत कुल 18 भारतीय, रिहाई के लिए ईरान के संपर्क में है भारत

भारत ने शनिवार को कहा कि वह हरमुज जलडमरूमध्य में ईरान द्वारा ब्रिटिश झंडे वाले तेल टैंकर को पकड़े जाने के बाद उसमें सवार भारतीयों की सुरक्षित रिहाई के लिए खाड़ी देश के संपर्क में है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 20, 2019 19:40 IST
India in touch with Iran to secure release of Indians aboard British ship- India TV Hindi
India in touch with Iran to secure release of Indians aboard British ship

नयी दिल्ली/लंदन: भारत ने शनिवार को कहा कि वह हरमुज जलडमरूमध्य में ईरान द्वारा ब्रिटिश झंडे वाले तेल टैंकर को पकड़े जाने के बाद उसमें सवार भारतीयों की सुरक्षित रिहाई के लिए खाड़ी देश के संपर्क में है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ईरानी अधिकारियों द्वारा तेल टैंकर ‘स्टेना इम्पैरो’ पर सवार भारतीय चालक दल को हिरासत में लिए जाने संबंधी सवाल के जवाब में कहा, “हम इस मामले में और विवरण ले रहे हैं। हमारा मिशन भारतीय नागरिकों की सुरक्षित रिहाई और उनकी वतन वापसी के लिए ईरान सरकार के संपर्क में है।” 

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, खाड़ी क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने ब्रिटिश झंडे वाले एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया है। इस टैंकर पर सवार चालक दल के 23 सदस्यों में से 18 भारतीय हैं। ‘स्टेना इम्पैरो’ को ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा शुक्रवार को जब्त किया गया। 

टैंकर जब्त करने का कदम दर्शाता है कि ईरान ‘खतरनाक रास्ता’ चुन रहा है : ब्रिटेन 

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने शनिवार को कहा कि तेहरान द्वारा ब्रिटेन के एक ईंधन टैंकर को जब्त किए जाने का कदम दर्शाता है कि ‘‘ईरान अवैध और अस्थिर व्यवहार वाले खतरनाक रास्ते को चुन रहा है।’’ हंट ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी प्रतिक्रिया सोची-समझी और ठोस होगी। ब्रिटेन अपने जहाजों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement