Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

तेजाब हमले में तीन महिलाओं सहित 21 जख्मी, पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया

वैशाली थाना अध्यक्ष विनोद प्रसाद ने बताया कि घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 28, 2019 16:05 IST
Representative Image- India TV Hindi
Representative Image

हाजीपुर: जिले के वैशाली थाने के दाउदपुर गांव में बुधवार को एक विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर कथित तौर पर तेजाब डाल दिया, जिससे तीन महिलाओं सहित 21 लोग जख्मी हो गए। फिलहाल, सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

वैशाली थाना अध्यक्ष विनोद प्रसाद ने बताया कि घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। 

पीड़ितों का आरोप है कि छेड़खानी का विरोध करने पर उनके घर के सदस्यों के ऊपर तेजाब फेंका गया है। पीड़तों के आरोपों को पुलिस गंभीरता से ले रही है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में हर संभव कार्रवाई की जाएगी। 

(इनपुट- भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement