
नई दिल्ली। पंजाब के संस्कृति मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की हाल में पाकिस्तान के दौरे को लेकर हो रही आलोचना के बाद अब पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान खुद सिद्धू के बचाव में आए हैं। इमरान खान ने सिद्धू को शांति का दूत बताया है और भारत में सिद्धू के दौरे की आलोचना करने वालों पर निशाना भी साधा। इमरान ने मंगलवार को अपने ट्विटर हेंडल से सिद्धू के पाक दौरे और भारत-पाकिस्तान रिश्तों को सुधारने को लेकर ट्वीट किए।
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में सिद्धू एक शांतिदूत बनकर आए थे और पाकिस्तान की जनता ने भी उनको प्यार और स्नेह दिया। उन्होंने कहा कि भारत में जो लोग सिद्धू की आलोचना कर रहे हैं वह भारतीय उपमहाद्वीप में शांति को हानि पहुंचा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि शांति के बिना इस महाद्वीप के लोग आगे प्रगति नहीं कर सकते।
I want to thank Sidhu for coming to Pakistan for my oath taking. He was an ambassador of peace & was given amazing love & affection by ppl of Pakistan. Those in India who targeted him are doing a gt disservice to peace in the subcontinent - without peace our ppl cannot progress
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 21, 2018
To move forward Pakistan and India must dialogue and resolve their conflicts incl Kashmir: The best way to alleviate poverty and uplift the people of the subcontinent is to resolve our differences through dialogue and start trading https://t.co/V2UkXp0WwS
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) August 21, 2018
इमरान खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को सुधाने के लिए बातचीत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीर सहित तमाम मतभेदों को दूर करने के लिए भारत और पाकिस्तान को बातचीत करने की जरूरत है। उन्होंने लिखा कि इस महाद्वीप में गरीबी दूर करने के लिए जरूरी है कि बातचीत के जरिए मतभेद दूर किए जाएं, उन्होंने दोनो देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के बारे में भी कहा।