Friday, April 19, 2024
Advertisement

27 जून दिनभर की बड़ी खबरें, पढ़ने के लिए क्लिक करें

दिनभर की बड़ी खबरें

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: June 27, 2016 19:44 IST
IndiaTV- India TV Hindi
IndiaTV

राष्ट्रीय खबरें

PM मोदी ने राजन पर स्वामी की टिप्पणियों को खारिज किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन और वित्त मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर अपनी पार्टी के सांसद सुब्रण्मयम स्वामी की ओर से किए गए हमलों को आज खारिज करते हुए कहा कि ये बयान अनुचित हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजन कोई कम देशभक्त नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्वामी पर वस्तुत: निशाना साधते हुए कहा अगर कोई खुद को व्यवस्था से उपर समझता है तो यह गलत है। आगे पढ़ें

UP: अखिलेश सरकार में फिर विस्तार, बलराम यादव की एंट्री

साल 2017 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आज उत्तर प्रदेश सरकार में 7वीं बार मंत्रिमंडल विस्तार किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी मंत्रिपरिषद में पांच और मंत्री शामिल किए जिनमें से तीन कैबिनेट मंत्री तथा दो स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री हैं। आगे पढ़ें

चीन से आगे निकला भारत, बना MTCR का पूर्ण सदस्य

भारत आज मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) में पूर्ण सदस्य के तौर पर शामिल हो गया। भारत ने कहा है कि इस समूह में उसका प्रवेश वैश्विक अप्रसार शर्तों को बढ़ाने के लिए परस्पर फायदेमंद होगा। किसी बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण समूह मैं पहली बार भारत को मिले प्रवेश को रेखांकित करते हुए विदेश सचिव एस जयशंकर ने फ्रांस के राजदूत एलेग्जेंडर जीगलर, नीदरलैंड के राजदूत एल्फोनस स्टोलिंगा और लग्जमबर्ग के प्रभारी (चार्ज डी एफेयर्स) लॉरे हुबर्टी की मौजूदगी में सदस्यता पत्र पर हस्ताक्षर किए। आगे पढ़ें

AAP विधायकों के खिलाफ 14 जुलाई को सुनवाई करेगा EC

दिल्ली सरकार द्वारा संसदीय सचिव बनाए गए आम आदमी पार्टी (AAP) के 21 विधायकों के खिलाफ लाभ के पद के मामले में चुनाव आयोग 14 जुलाई से व्यक्तिगत सुनवाई करेगा। पिछले महीने चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिस के जवाब में इन 21 विधायकों ने व्यक्तिगत स्तर की सुनवाई की मांग की थी। इनको अयोग्य ठहराए जाने की मांग वाली याचिका वकील प्रशांत पटेल ने दायर की है। आगे पढ़ें

टॉपर्स घोटाले में बिहार बोर्ड के पूर्व सचिव गिरफ्तार

बिहार 'टॉपर्स घोटाला' मामले में पुलिस ने सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा को गिरफ्तार कर लिया। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनु महाराज ने बताया कि इस मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) को जांच के दौरान कुछ अह्म साक्ष्य मिले, जिससे घोटाले में झा की संलिप्तता उजागर हुई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस झा से पूर्व में भी पूछताछ कर चुकी थी। आगे पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय खबरें

पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर्स कर सकेंगे शादी, 50 मौलवियों ने जारी किया फतवा

पाकिस्तान में किन्नर व्यक्ति के साथ विवाह को कानूनी रूप से वैध बताते हुए 50 मौलवियों ने फतवा जारी किया है। 'डॉन ऑनलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, तनजीम इत्तेहाद -आई-उम्मत से संबद्ध मौलवियों ने इस फतवे को रविवार को जारी किया। इसमें कहा गया है कि पुरुष होने के स्पष्ट लक्षणों वाले किन्नर एक महिला या महिला के स्पष्ट लक्षणों वाले किन्नर के साथ विवाह कर सकते हैं। आगे पढ़ें

सीमा विवाद चीन-भारत संबंधों के लिए एक प्रमुख चुनौती: चीन

चीन ने कहा है कि भारत के साथ जटिल सीमा विवाद और कुछ उभरते नये मुद्दे द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए एक प्रमुख चुनौती उत्पन्न करते हैं। आगे पढ़ें

यूरोप ब्रिटेन को जल्द अलग करने की कोशिश में, चर्चा के लिए पहुंचे कैरी

यूरोपीय नेताओं ने ब्रिटेन को यूरोप से जल्दी अलग करने का अभियान शुरू कर दिया है। वहीं ब्रेग्जिट संकट के वैश्विक हो जाने पर अमेरिका के शीर्ष राजनयिक जॉन कैरी चर्चाओं में भाग लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। आगे पढ़ें

बिजनेस की खबरें

एयर एशिया दे रही है सिर्फ 786 रुपए में हवाई सफर करने का मौका, 2999 रुपए में कर सकेंगे विदेशों की सैर

कम किराए वाली एयरलाइन कंपनी एयर एशिया ने घरेलू मार्ग पर एक तरफ की यात्रा के लिए रियायती किराए की पेशकश की है। इसकी शुरूआत 786 रुपए (टैक्स आदि मिलाकर) से होगी। इसके तहत आप तीन जुलाई तक हवाई टिकट बुक कर सकते हैं। एयर टिकट एक फरवरी से 30 अप्रैल 2017 तक की यात्रा के लिए वैध होगा। इसके अलावा आप 2,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर इंटरनेशनल फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं। आगे पढ़ें

7th Pay Commission: कैबिनेट की बैठक में 29 जून को होगा फैसला, 20 फीसदी तक बढ़ सकती है केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जल्द बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक 29 जून को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा सकती है। इसमें मोदी सरकार आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे सकती है। पीएम ने इस संबंध में वित्त मंत्रालय से सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट मांगी है। आगे पढ़ें

सरकार ने फाइनल किए अंतिम 4 नाम, इनमें से एक होगा रघुराम राजन का उत्‍तराधिकारी

रघुराम राजन के बाद रिजर्व बैंक गवर्नर पद के लिए अगले नाम का चयन जल्द हो सकता है। सरकार ने इस पद की दौड़ में शामिल दर्जनभर से ज्यादा नामों में से अंतिम चार नाम तय कर लिए हैं। आगे पढ़ें

एंटरटेनमेंट की खबरें

OMG! न लड़की, न शादी फिर भी पापा बन गए तुषार कपूर

बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर के बारे में हाल ही में खबर आई है कि वह पिता बन गए हैं। दरअसल तुषार की अब तक शादी नहीं हुई है और न ही उन्होंने किसी बच्चे को गोद लिया है। यह तुषार का अपना बच्चा है। आगे पढ़ें

‘बाहुबली’ के निर्देशक ने कई भाषाओं में फिल्म बनाए जाने पर कही बात

एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' को मलयालम, तमिल, तेलुगू और हिंदी जैसी विभिन्न भाषाओं में रिलीज किया गया था। फिल्म को भाषाओं में बेहद पसंद किया गया। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर भी 600 करोड़ रूपए का आंकड़ा पार किया था। आगे पढ़ें

खेल की खबरें

मेसी की अंतर्राष्ट्रीय खेल से संन्यास की घोषणा

कोपा अमेरिका के फाइनल में चिली से अर्जेंटीना के हारने के बाद स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी ने सनसनीखेज ढंग से अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलिवदा कहने का ऐलान कर दिया। आगे पढ़ें

वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए कोहली ने रखा नया लुक

टीम इंडिया के कप्तान (टेस्ट)  विराट कोहली इन दिनों वेस्ट इंडीज़ दौरे की तैयारी में लगे हुए हैं. इसके लिए वह न सिर्फ अपनी फ़िटनेस पर ध्यान दे रहे हैं बल्कि अपने लुक पर भी उन्होंने काम किया है। कोहली ने अपनी हेयर स्टायल चैंज की है। वेस्ट इंडीज़ के दौरे पर टीम इंडिया अगले महीने जाएगी जहां उसे चार टेस्ट मैच खेलने हैं। आगे पढ़ें

बिंद्रा ने डर पर फतह के लिये पिज्जा पोल की मदद ली

भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी अभिनव बिंद्रा की उत्कृष्टता हासिल करने की सनक ने उन्हें जर्मनी में 40 फीट उंचे पिज्जा पोल की चढ़ाई करने के लिये बाध्य कर दिया जिससे यह निशानेबाज अपने भय पर फतह हासिल कर 2008 बीजिंग ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा। आगे पढ़ें

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement