Friday, April 26, 2024
Advertisement

प्रधानमंत्री के 'बेल'गाड़ी वाले तंज पर कांग्रेस का जवाब, सरकार आई तो 'भ्रष्ट' लोग बेल पर नहीं, जेल में होंगे

इस सरकार के कई मंत्रियों के बारे में हमने भ्रष्टाचार का खुलासा किया। किसी के खिलाफ भी प्रधानमंत्री ने जांच तक नहीं कराई।’

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 07, 2018 19:33 IST
 पार्टी...- India TV Hindi
 पार्टी प्रवक्ता आरपीएन सिंह।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि उसकी सरकार आने पर भ्रष्टाचार में शामिल भाजपा के लोग 'बेल पर नहीं, बल्कि जेल में होंगे।’ पार्टी प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ जीएसपीसी (गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कारपोरेशन) में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले की बात आई। अमित शाह के पुत्र ने क्या किया, वह सबको पता है।

इस सरकार के कई मंत्रियों के बारे में हमने भ्रष्टाचार का खुलासा किया। किसी के खिलाफ भी प्रधानमंत्री ने जांच तक नहीं कराई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस दिन हमारी सरकार आएगी भ्रष्टाचार के इन सभी मामलों की जांच कराई जाएगी। उसके बाद जो भ्रष्ट मिलेंगे वो बेल पर नहीं रहेंगे बल्कि जेल में होंगे।’’ सिंह ने दावा किया कि पिछले चार वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को ‘ट्रैक्टर से बैलगाड़ी’ पर लाने का काम किया है।

दरअसल, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए आज कहा था कि लोग कांग्रेस पार्टी को इन दिनों 'बेल गाड़ी' के नाम से पुकारने लगे हैं क्योंकि वर्तमान समय में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री जमानत :बेल : पर बाहर हैं। आरपीएन सिंह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री की आज की रैली के लिए सरकार के करोड़ों रुपये खर्च किए गए और किसानों को इसमें शामिल होने से रोका गया। प्रधानमंत्री की ओर से कुछ विकास परियोजनाओं की घोषणा किए जाने के संदर्भ में सिंह ने कहा, ‘‘चुनाव से कुछ महीने पहले ही उन्हें राजस्थान की समस्याओं की याद आई है। उन्होंने कई योजनाओं का ऐलान किया, लेकिन उनको पूरा करने की तारीख नहीं बताई।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement