Saturday, April 27, 2024
Advertisement

मैंने यह नहीं कहा था कि भारत हिंदू पाकिस्तान है: शशि थरूर

इस तरह हम एक हिंदू पाकिस्तान बनकर रह जाएंगे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 29, 2018 16:22 IST
कांग्रेसी सासंद शशि...- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE कांग्रेसी सासंद शशि थरूर

नई दिल्ली: कांग्रेस जहां किसानों की दुर्दशा के मुद्दे उठा रही है वहीं भाजपा ‘ध्रुवीकरण के एजेंडे’ को बढ़ावा देने के लिए किसी भी बात को बढ़ावा दे रही है क्योंकि उसके पास दिखाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। यह दावा आज कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने किया और कहा कि भगवा दल का ‘अच्छे दिन’ का वादा अधूरा रह गया। थरूर ने अपने साक्षात्कार में दावा किया कि विदेश नीति के मोर्चे पर सरकार ‘विफल’ रही है और कांग्रेस इन ‘विफलताओं’ को उजागर करेगी क्योंकि ‘महज नारे’ बनकर रह गईं तथाकथित योजनाओं का जमीनी स्तर पर कोई प्रभाव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मतदाताओं से सीधा सवाल है कि क्या आप 2014 की तुलना में बेहतर हैं? क्या आपके लिए ‘अच्छे दिन’ आ गए? अधिकतर लोग कहेंगे कि नहीं।’

'अच्छे दिन नारे का अच्छा प्रभाव पड़ा था'

वर्ष 2014 के चुनावों में भाजपा ने ‘अच्छे दिन’ के नारे लगाए थे जिसका पूरे भारत में अच्छा प्रभाव रहा और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। 
तिरूवनंतपुरम के सांसद ने कहा कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि पार्टी एजेंडा तय कर रही है और‘राफेल घोटाला’ तथा किसानों की दुर्दशा जैसे मुद्दे उठा रही है। यह पूछने पर कि राहुल गांधी के ‘अनिच्छुक नेता’से ‘वास्तविक चुनौती देने वाला नेता’ बनने में बदलाव कैसे आया तो उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस प्रमुख का खुद का प्रयास है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के बयान काफी धारदार हैं और साथ ही वह देश की चिंताओं से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं। सोशल मीडया पर उनका उत्साह, उनकी ऊर्जा आदि सब कुछ दिख रहा है।
 
'मैंने नहीं कहा कि भारत हिंदू पाकिस्तान है'
​थरूर के ‘हिंदू पाकिस्तान’ और ‘हिंदुवाद में तालिबान’ जैसे बयानों से हाल में विवाद पैदा हो गया था जिस पर उन्होंने कहा कि उन्हें इन टिप्पणियों पर खेद नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनौती इस बात की है कि कोई भी बात कहने पर भाजपा और मीडिया इसे संदर्भ से बाहर पेश कर विवाद पैदा कर देते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, ‘‘मैंने यह नहीं कहा कि भारत हिंदू पाकिस्तान है। मैंने कहा कि अगर भाजपा फिर से जीतती है और संसद के दोनों सदनों में उसके पास संख्या बल होता है तो हिंदू राष्ट्र के निर्माण की उनकी परियोजना को कोई नहीं रोक सकता जो पाकिस्तान की तरह होगा और इस तरह हम एक हिंदू पाकिस्तान बनकर रह जाएंगे।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement