Friday, April 26, 2024
Advertisement

संसद में गूंजा हैदराबाद गैंग रेप का मामला, जया बोलीं दोषियों की हो "सरेआम लिंचिंग"

हैदराबाद में गैंग रेप और हत्या की जघन्य घटना को लेकर सड़क से लेकर संसद तक आक्रोश दिखाई दे रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 02, 2019 13:34 IST

आज इस मामले पर चर्चा कर​ते हुए सभी सदस्यों ने इस घटना की निंदा की। राज्य सभा में इस मामले पर चर्चा के दौरान सांसद जया बच्चन ने जो व्यक्ति जैसा घृणित अपराध करते हैं उनको सरेआम लिंचिंग कर देनी चाहिए। वहीं पश्चिम बंगाल की सांसद रूपा गांगुली ने बलात्कार के दोषियों को लटका कर मारने की मांग की। 

आज राज्य सभा में इस मामले पर बोलते हुए जया बच्चन ने कहा कि जहां पर घटना हुई वहीं पर एक और हादसा एक दिन पहले हुआ था तो जो लोग वहां पर काम पर तैनात थे,  क्या उन्होंने अपना काम ठीक से नहीं किया। ऐसे लोगों को पूरे देश के सामने शर्मिंदा करना चाहिए, क्योंकि वह अपनी कार्य को अंजाम देने में नाकामयाब रहे। अपना दल सांसद ने इस मौके पर राज्य सरकार के ढुलमुल रवैये पर सवाल उठाया। 

रक्षा मंत्री ने कहा कड़ा होगा कानून 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में एक युवती के साथ बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या की घटना की निंदा करते हुए सोमवार को लोकसभा में कहा कि अगर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सदन में कठोर कानून बनाने पर सहमति बनेगी तो सरकार इसके लिए तैयार है। उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान हैदराबाद की घटना के संदर्भ में यह टिप्पणी की। 

जानिए किसने क्या कहा

  • कोई भी सरकार/नेता नहीं चाहेगा कि ऐसी घटना उनके राज्य में घटित हो।ऐसी समस्या सिर्फ कानून बनाने से हल नहीं हो सकती। ऐसे कृत्यों को मिटाने के लिए एक साथ खड़े होने की जरूरत है: गुलाम नबी आजाद
  • हैदराबाद की घटना हुई रांची में भी ऐसी घटना हुई और दिल्ली में भी 9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ निर्भया के कांड बाद पूरा देश आंदोलित हुआ था सब ने मांग की थी इस बुराई को खत्म करना है सख्त कानून भी बना लेकिन सख्त कानून का पालन कहां हो रहा है : संजय सिंह
  • एआईडीएमके की सांसद विजिला सत्यानंत हैदराबाद की घटना पर बोलते हुए भावुक हो गई ,बोली की 31 दिसंबर तक इन गुनाहगारों को फांसी की सजा हो जानी चाहिए।
  • क्या हम इतने संवेदनहीन हो गए हैं.. हमने निर्भया फंड बनाया लेकिन राज्य सरकार ने उस पर को खर्च नहीं कर पा रही ऐसे अपराधियों को तत्काल फांसी की सजा होनी चाहिए इसमें कोई देरी नहीं होनी चाहिए: आर के सिन्हा 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement