Thursday, April 25, 2024
Advertisement

जम्मू में बनेगा 100 बिस्तरों वाला स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 100 बिस्तरों वाले स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी। उन्होंने इलेक्ट्रानिक आधार पर आधारशिला रखी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: September 14, 2019 22:42 IST
Satyapal malik- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Governor lays foundation stone for 100 bedded State Cancer Institute at GMC

जम्मू। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 100 बिस्तरों वाले स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी। उन्होंने इलेक्ट्रानिक आधार पर आधारशिला रखी।

राज्यपाल ने क्षेत्र में 2022 तक शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) को घटा कर दहाई अंक से नीचे लाने के लक्ष्य की रूपरेखा तैयार करने के बारे में ‘नीति दस्तावेज’ जारी करने के साथ साथ समूचे जम्मू कश्मीर में 196 स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों का ई-उद्घाटन किया।

मलिक ने कहा, ‘‘100 बिस्तरों वाला स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट को बनाने में 120 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। यह केंद्र पीईटी स्कैन, लिनीयर एक्सिलिरेटर (गति बढ़ाने वाले यंत्र), ब्रैकीथेरेपी, कीमोथेरेपी सेवाएं, अस्थिमज्जा प्रत्यारोपण सेवाएं समेत कई सेवाएं और सुविधाएं मुहैया करायेगा।’’

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कैंसर संस्थान से जम्मू क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य में उल्लेखनीय सुधार होगा। स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों के महत्व पर जोर देते हुए राज्यपाल ने इन्हें रोग की रोकथाम में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement