Friday, April 19, 2024
Advertisement

गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू एवं कश्मीर के 4 दिवसीय दौरे पर

राजनाथ सिंह का कहना है कि वह सभी से बात करने के लिए तैयार हैं। राज्यपाल वोहरा राज भवन में राजनाथ के लिए भोज की मेजबानी करेंगे। राजनाथ सिंह सोमवार को जम्मू रवाना होने से पहले मीडिया को भी संबोधित करेंगे।

IANS Reported by: IANS
Published on: September 09, 2017 9:59 IST
rajnath-singh- India TV Hindi
rajnath-singh

श्रीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू एवं कश्मीर के चार दिवसीय दौरे के तहत शनिवार को श्रीनगर पहुंचे। वह इस दौरान राज्यपाल एन.एन.वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही कारोबारियों और छात्रों से भी मिलेंगे। इस दौरे पर राजनाथ के साथ केंद्रीय गृह सचिव राजीब गाबा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। राजनाथ दो दिन घाटी में जबकि दो दिन जम्मू क्षेत्र में बिताएंगे। राजनाथ सिंह राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए सबसे पहले महबूबा मुफ्ती से मिलेंगे। ये भी पढ़ें: जेल में बंद बाबा नकली, हनीप्रीत के साथ राम रहीम भागा विदेश? जांच में जुटी पुलिस

राजनाथ अनंतनाग में जिला पुलिस लाइन पर राज्य के पुलिसकर्मियों और खानबल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को भी संबोधित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, वह राज्य के लिए प्रधानमंत्री के विकास पैकेज के क्रियान्वयन की भी समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक धड़ों के प्रतिनिधि भी श्रीनगर और जम्मू में राजनाथ से मुलाकात करेंगे।

राजनाथ सिंह का कहना है कि वह सभी से बात करने के लिए तैयार हैं। राज्यपाल वोहरा राज भवन में राजनाथ के लिए भोज की मेजबानी करेंगे। राजनाथ सिंह सोमवार को जम्मू रवाना होने से पहले मीडिया को भी संबोधित करेंगे।

वह जम्मू में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों से भी बातचीत करेंगे। राजनाथ जम्मू दौरे के दौरान सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों को भी संबोधित करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement