Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

हिंदू महासभा की वेबसाईट हैक, महात्मा गांधी के पोस्टर पर गोली चलाने वालों को ‘केरल साइबर वारियरर्स’ का जवाब

बुधवार को महात्मा गांधी के पोस्टर पर गोली चलाते हुए तस्वीर खिंचवाने वाली हिंदू महासभा की सदस्या के कारनामे की सजा हिंदू महासभा को मिली है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 31, 2019 18:00 IST
Hindu Mahasabha's official website hacked- India TV Hindi
Hindu Mahasabha's official website hacked

नई दिल्ली। बुधवार को महात्मा गांधी के पोस्टर पर गोली चलाते हुए तस्वीर खिंचवाने वाली हिंदू महासभा की सदस्या के कारनामे की सजा हिंदू महासभा को मिली है, हैकर्स की एक गैंग ने हिंदू महासभा की वेबसाईट को हैक कर लिया है, ‘केरल साइबर वारियर्स’ नाम के हैकर्स ने गुरुवार को हिंदू महासभा की वेबसाईट हैक की और इसके पीछे की वजह हिंदू महासभा के उस कारनामे के बताया जिसमें महात्मा गांधी के पुतले पर गोली चलाई गई थी।  

इससे पहले अलीगढ. के नौरंगाबाद इलाके में महात्मा गांधी के पुतले पर एयर पिस्टल से फायरिंग करने के मामले में हिन्दू महासभा की महिला नेता समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । अलीगढ. के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरी ने बताया कि बुधवार को गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आज नौरंगाबाद इलाके के एक घर में हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गांधी के पुतले पर एयर पिस्टल से गोलियां दागी । इसका वीडिया वायरल हो गया । 

वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू महासभा की महिला नेता पूजा शकुन पांडेय समेत 13 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । अभी तक किसी को गिरफ्तार नही किया गया है जबकि पुलिस आरोपियो की धर पकड़ के लिये छापेमारी कर रही है । 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement