Friday, April 19, 2024
Advertisement

हिमाचल मौसम: शिमला में पिछले 68 वर्षों में हुई सबसे ज्यादा बारिश

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों में लगातार भारी बारिश हो रही है और पिछले 68 सालों में शिमला में एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 03, 2018 23:18 IST
Shimla Rainfall- India TV Hindi
Shimla Rainfall

शिमला: हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों में लगातार भारी बारिश हो रही है और पिछले 68 सालों में शिमला में एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने पीटीआई - भाषा को बताया, ‘‘ शिमला में पिछले 24 घंटों के दौरान 118.6 मिलीमीटर बारिश हुई। 1951 के बाद से हमारे विभाग के पास जो आंकड़ा उपलब्ध है, उसके मुताबिक , यह पिछले 68 सालों में इस शहर में एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले शिमला में सबसे अधिक बारिश 15 अप्रैल 2005 को हुई थी, जो 108.4 मिलीमीटर दर्ज की गई थी।’’ मौसम विज्ञानी ने बताया कि घने बादल छाने और अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की तरफ से आयी नमी के कारण शिमला में भारी बारिश हुई। उन्होंने बताया , ‘‘ जब मानसून दक्षिण से उत्तर की ओर पहाड़ के निचले इलाकों की तरफ जाता है, तब ऐसी भारी बारिश होती है। ’’ बिलासपुर , सोलन , सिरमौर और उना जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश हुई। सिंह ने बताया कि कल भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement