Saturday, April 27, 2024
Advertisement

हिमाचल के जंगलों में फैली आग, डिप्टी रेंजर समेत चार की मौत

हिमाचल में जंगलों की आग अब और फैलती जा रही है। मंगलवार को आग बुझाते समय डिप्टी रेंजर समेत चार लोगों की आग में झुलसने से मौत हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 29, 2018 23:28 IST
Himachal forest fire- India TV Hindi
Image Source : PTI Himachal forest fire

​हिमाचल में जंगलों की आग अब और फैलती जा रही है। मंगलवार को आग बुझाते समय डिप्टी रेंजर समेत चार लोगों की आग में झुलसने से मौत हो गई। इससे पहले भी दो लोगों की जान जा चुकी है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी के जंगलों में आग लगातार फैलती जा रही है। इस सीजन में जंगल की आग से मरनेवालों का आंकड़ा सात पहुंच गया है।

चंबा के जोत में कैंथली वन बीट के बैंगला जंगल में लगी आग को टीम के साथ बुझाने पहुंचे डिप्टी रेंजर की जलने से मौत हो गई। मंगलवार शाम आग बुझाते समय पुखरी निवासी डिप्टी रेंजर अशोक कुमार का पैर फिसल गया और आग में जा गिरे। बुरी तरह झुलसने से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जंगलों में फैली आग को बुझाने के लिए अभी तक हेलीकाप्टर की सेवाएं लेने के बारे में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है। जिला कांगड़ा के संसारपुर टैरेस की गोरालधार पंचायत के गांव पट्टी के जंगल में लगी आग में युवक सतविंद्र सिंह (24) जिंदा जल गया। जबकि एक अन्य युवक सुरिंद्र कुमार (35) बुरी तरह से झुलस गया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement