Friday, April 26, 2024
Advertisement

मध्यप्रदेश में भारी बारिश, भोपाल में पांच और मंदसौर में चार लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के विभिन्न भागों में बीती रात से हुई मूसलाधार बारिश से राजधानी भोपाल एवं मंदसौर में बारिश से संबंधित चार अलग-अलग घटनाओं में आज नौ लोगों की मौत हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 21, 2018 21:48 IST
MP Rain file picture- India TV Hindi
MP Rain file picture

भोपाल: मध्यप्रदेश के विभिन्न भागों में बीती रात से हुई मूसलाधार बारिश से राजधानी भोपाल एवं मंदसौर में बारिश से संबंधित चार अलग-अलग घटनाओं में आज नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश के चलते भोपाल में तीन घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई है जबकि मंदसौर जिले में चार लोगों की मौत हुई है। 

मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया, ‘‘मंदसौर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर गुलयाना इलाके में आज भारी बारिश के कारण तेज बह रहे एक नाले को पार करते हुए एक कार नाले में बह गई, जिससे इसमें सवार चार लोगों की डूबने से मौत हो गई।’’ उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान राकेश महेश्वरी (30), अरविंद नागौरी (60), दीपक अग्रवाल (33) एवं नवरतन गोयल के रूप में की गई है। सिंह ने बताया कि यह कार नाले की तेज धार में करीब 500 मीटर दूर तक बहकर चली गई। उन्होंने कहा कि चारों शवों को नाले से निकाल लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 

इसी बीच, भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने बताया, ‘‘भारी बारिश से शहर के किलोद पार्क इलाके के धोबीघाट में एक चारदीवारी आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे गिर गई, जो इससे सटी एक झोपड़ी में गिर गई। इससे झोपड़ी में सो रही एक महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।’’ 

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान शुमाइला (38) और उसकी दो बेटियां तंजीम (9) और अरीबा (3) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना में शुमाइला का पति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, भोपाल के टीला जमालपुरा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक शिवराज सिंह ने बताया, ‘‘टीला जमालपुरा क्षेत्र में 16 वर्षीय वसीम आज सुबह साढ़े पांच बजे नाले में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई।’’ 

उन्होंने कहा कि तेज बारिश के चलते नाला उसके घर के पास से बह रहा था। जैसे ही उसने सुबह घर का गेट खोला और बाहर आया, वह नाले की तेज धार में बह गया। 

सिंह ने बताया कि उसे बहता देख पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे नहीं बचा सके। इसी बीच, ईंटखेड़ी पुलिस थाने से मिली रिपोर्ट के अनुसार ईंटखेड़ी इलाके में भी दीवार गिरने से एक व्यक्ति की आज मौत हो गई है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement