Saturday, April 20, 2024
Advertisement

मुंबई में इस महीने एच1एन1 से पांच लोगों की मौत

इस साल जनवरी से अब तक एच1वन1 के 874 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 672 मामले सिर्फ मुंबई के हैं। वहीं, बचे हुए 202 मामले इस मेट्रो शहर से बाहर के हैं। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल अब तक 22 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 18, 2017 14:49 IST
swine-flu- India TV Hindi
swine-flu

मुंबई: शहर के स्थानीय निकाय ने बताया है कि इस महीने पिछले दो सप्ताह में एच1एन1 इंफ्लुएंजा वायरस से पांच लोगों की मौत हो गई है और दो लोगों की मौत लेप्टोस्पाइरोसिस से हो गई है। मानसून में इंफ्लुएंजा के मामलों में हुई बढ़ोतरी स्थानीय निकाय स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। बृहन्मुंबई नगर निगम :बीएमसी: के द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार इस माह के पहले पखवाड़े में निकाय के अस्पतालों ने एच1एन1 के 250 नए मामले दर्ज किए। इनमें से पांच लोगों की मौत वायुजनित संक्रमण से हो गई। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस

इस साल जनवरी से अब तक एच1वन1 के 874 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 672 मामले सिर्फ मुंबई के हैं। वहीं, बचे हुए 202 मामले इस मेट्रो शहर से बाहर के हैं। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल अब तक 22 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है, जिनमें से 14 मौत मुंबई में हुई है। मानसून के दौरान इन बीमारियों पर नियंत्रण रखने और इसके रोकथाम के लिए स्थानीय निकाय ने एक योजना तैयार की है।

अधिकारी ने बताया, तापमान में उतार-चढ़ाव और वायु में नमी की उच्च मात्रा एच1एन1 के प्रसार में सहायक होता है। लोगों को पर्याप्त ऐहतिहात बरतने की सलाह दी गई है। स्वाइन फ्लू सांस संबंधी बीमारी है और इसमें बुखार, खांसी, खराब गला, बहती नाक, बदन में दर्द और थकान जैसे लक्षण दिखते हैं।

शहर में मानसून संबंधी अन्य बीमारियों के कई मामले देखने को मिले हैं। बीएमसी ने बताया कि एक जुलाई से 15 जुलाई तक मलेरिया के 309 मामले, पेट में जलन के 544 मामले, लेप्टोस्पाइरोसिस के 23 और डेंगू के 28 मामले सामने आ चुके हैं। लेप्टोस्पाइरोसिस जीवाणु जनित संक्रमण है और यह चूहे और कुत्तों के मूत्र से प्रदूषित जल के माध्यम से फैलता है।

ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्‍त्र हीं कर सकते थे एंट्री

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement