Thursday, April 25, 2024
Advertisement

गुजरात: 12वीं की परीक्षा में 99.9% पाने वाला टॉपर वर्शिल शाह बनेगा जैन संत

गुजरात में 12वीं कक्षा की परीक्षा में 99.99 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले अहमदाबाद के 17 वर्षीय वर्शिल शाह ने अब जैन संत बनने का रास्ता चुना है। वर्षिल के पिता सरकारी कर्मचारी हैं। वर्षिल दो सप्ताह पहले आये गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्

Bhasha Bhasha
Updated on: June 07, 2017 21:55 IST
varshil shah- India TV Hindi
varshil shah

अहमदाबाद: गुजरात में 12वीं कक्षा की परीक्षा में 99.99 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले अहमदाबाद के 17 वर्षीय वर्शिल शाह ने अब जैन संत बनने का रास्ता चुना है। वर्षिल के पिता सरकारी कर्मचारी हैं। वर्षिल दो सप्ताह पहले आये गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के परिणाम में सामान्य वर्ग में अव्वल रहे थे।

वर्शिल ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैंने उच्च अंक हासिल किये, लेकिन मैं उस आम रास्ते पर नहीं चलना चाहता जहां लोग पैसे वाले पेशों के पीछे भागते हैं। मेरा लक्ष्य आंतरिक शांति और प्रसन्नता हासिल करना है। यह तभी संभव है जब मैं सबकुछ छोड़कर जैन संत बन जाऊं।

वर्शिल ने कहा कि उनका परिवार उनके फैसले के साथ है। वह कल सूरत में एक भव्य समारोह में दीक्षा हासिल करेंगे। उन्होंने कहा, मैं अपने बचपन से वास्तविक खुशी के बारे में बहुत सोचता था। फिर मैं अपने गुरू कल्याण रत्न विजयजी महाराज से मिला, जिन्होंने मुझे जैन धर्म की बारीकियों के बारे में और एक खुश, सार्थक जीवन के अन्य पहलुओं के बारे में समझाया।

वर्शिल ने कहा, मनुष्य के लालच का कोई अंत नहीं है। हजारों रुपये जिनके पास हैं, वो लाखों कमाना चाहते हैं और लाखों वाले करोड़ों। इसका कोई अंत नहीं है। लेकिन वो जैन संत इन लोगों से अधिक प्रसन्न हैं जिनके पास आंतरिक शांति और ज्ञान के अलावा कुछ नहीं है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement