Thursday, April 18, 2024
Advertisement

अक्‍टूबर में कश्‍मीर दौरे पर गए यूरोपीय शिष्टमंडल को लेकर सरकार ने किया ये बड़ा खुलासा

सरकार ने बुधवार को संसद को बताया कि यूरोपीय सांसदों का एक शिष्टमंडल जो हाल में कश्मीर गया था, वह ‘‘निजी दौरे’’ पर देश में आया था।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 21, 2019 8:10 IST
Jammu Kashmir- India TV Hindi
Jammu Kashmir

नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को संसद को बताया कि यूरोपीय सांसदों का एक शिष्टमंडल जो हाल में कश्मीर गया था, वह ‘‘निजी दौरे’’ पर देश में आया था। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर की सरकार ने यह जानकारी दी है कि यूरोपीय संसद के 27 सदस्य, जो सत्तारूढ़ एवं विपक्षी दलों सहित विभिन्न पार्टियों के थे, दिल्ली स्थित थिंक टैंक इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फार नॉनएलाइंड स्टडीज के निमंत्रण पर 28 अक्तूबर से एक नवंबर 2019 तक भारत के निजी दौरे पर आये थे।’’ 

उन्होंने इन प्रश्नों के उत्तर में यह बात कही कि किस संस्थान ने कश्मीर दौरे का खर्च वहन किया और इसका आयोजन करने वाली संस्था क्या केन्द्र सरकार के संयोजन संस्थान की तरह काम कर रही है? यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार जम्मू कश्मीर मुद्दे में किसी बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करने की अपनी नीति से ‘‘हट गयी’’ है, रेड्डी ने कहा कि भारत का यह सतत रुख रहा है कि पाकिस्तान के साथ यदि कोई मुद्दा है तो उस पर द्विपक्षीय ढंग से विचार विमर्श किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि अगस्त में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए 23 यूरोपीय सांसदों का एक दल दो दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर गया था। इस शिष्टमंडल में 27 सांसद भारत आये थे जिनमें 23 कश्मीर गये थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement