Friday, April 19, 2024
Advertisement

GoAir ने इन शहरों के लिए शुरू की अतिरिक्त उड़ानें, सर्दियों में यात्रियों को होगी सुविधा

किफायती हवाई सेवा प्रदाता विमानन कंपनी गो एयर ने मंगलवार को कहा कि वह अपने अपने नेटवर्क में सर्दियों के दौरान 15 अतिरिक्त उड़ानें शामिल कर रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 07, 2017 21:48 IST
Goair- India TV Hindi
Goair

मुंबई: किफायती हवाई सेवा प्रदाता विमानन कंपनी गो एयर ने मंगलवार को कहा कि वह अपने अपने नेटवर्क में सर्दियों के दौरान 15 अतिरिक्त उड़ानें शामिल कर रही है। एयरलाइन के मुताबिक, इस साल 29 अक्टूबर से शुरू सर्दियों के कार्यक्रम में गो एयर ने जम्मू और लेह के बीच अपनी दैनिक उड़ान शुरू की थी तथा मुंबई और पटना और दिल्ली से चंडीगढ़ और अन्य गंतव्यों के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाई थी। 

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "यह कॉरपोरेट यात्रियों की बढ़ती मांग और आगामी छुट्टियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है।" बयान में आगे कहा गया, "सर्दियों के कार्यक्रम में एयरलाइन में अपने परिचालन में 26 फीसदी की बढ़ोतरी की है और हर हफ्ते कुल 1,544 उड़ानों का संचालन कर रही है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement