Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

मिसाल: राजस्थान की पहली ट्रांसजेंडर पुलिस कांस्टेबल बनी गंगा कुमारी

गंगा ने वर्ष 2013 में पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दी थी और उन्होंने पुलिस की वर्दी पहनने के अधिकार के लिए लंबी लड़ाई लड़ी

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: November 16, 2017 15:38 IST
ganga kumari- India TV Hindi
ganga kumari

जोधपुर: गंगा कुमारी का राजस्थान की पहली ट्रांसजेंडर पुलिस कांस्टेबल बनने का रास्ता साफ हो गया है। राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य की पहली ट्रांसजेंडर पुलिस कांस्टेबल के तौर पर उनकी नियुक्ति के निर्देश दिए हैं।

गंगा ने वर्ष 2013 में पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दी थी और उन्होंने पुलिस की वर्दी पहनने के अधिकार के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दिनेश मेहता ने 13 नवंबर को दिए अपने आदेश में शहर पुलिस विभाग से आदेश की तारीख से छह सप्ताह के भीतर गंगा की नियुक्ति करने के लिए कहा। साथ ही विभाग से उन्हें वर्ष 2015 से अनुमानित लाभ मुहैया कराने के लिए भी कहा।

अदालत ने इसे ‘‘लैंगिक भेदभाव’’ का मामला बताते हुए कहा कि ट्रांसजेंडरों के भी समान अधिकार हैं और लिंग के आधार पर उनके साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता। गंगा ने कहा, ‘‘मेरे पास उच्च न्यायालय जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था और मैं खुश हूं कि अदालत ने थर्ड जेंडर की दुर्दशा को समझा तथा विभाग को मेरी नियुक्ति का निर्देश दिया।’’

राजस्थान में जालौर जिले की खेरी गांव निवासी गंगा ने वर्ष 2013 में पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी और परीक्षा पास कर ली थी लेकिन मेडिकल जांच में ट्रांसजेंडर पाए जाने के बाद जालौर पुलिस के साथ उनकी नियुक्ति को रोक दिया गया था। उन्होंने आवेदन पत्र में ‘फीमेल’ के विकल्प पर निशान लगाया क्योंकि उसमें थर्ड जेंडर का विकल्प नहीं था।

गंगा ने कहा, ‘‘जब पुलिस विभाग ने परीक्षा पास करने के बावजूद कांस्टेबल के पद पर मेरी नियुक्ति रोक दी तो मैं बहुत निराश हुई क्योंकि मैं ट्रांसजेंडर हूं और विभाग मेरे वर्ग के संबंध में मेरी नियुक्ति के बारे में किसी भी फैसले पर नहीं पहुंच सका।’’ उनके मामले को जोधपुर रेंज के आईजीपी के पास भेजा गया। उन्होंने उसे पुलिस मुख्यालय भेज दिया लेकिन वहां भी कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका। आखिरकार इस मामले को गृह विभाग को भेजा गया जहां वर्ष 2015 से यह मामला लटका हुआ है।

गंगा अब अपनी ट्रांसजेंडर बहन गीता के लिए भी सरकारी नौकरी चाहती हैं जो अभी परास्नातक कर रही हैं और राजस्थान प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement