Friday, March 29, 2024
Advertisement

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के इन इलाकों में दौड़ेगी एक्वा लाइन मेट्रो, ये रही पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 24, 2019 21:07 IST
Aqua line Metro- India TV Hindi
Aqua line Metro

नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वालों को शुक्रवार के दिन बड़ा तोहफा मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। एक्वा लाइन के शुरू होने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को दिल्ली आने-जाने में आसानी होगी।

Aqua line Metro

Aqua line Metro

एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन के तहत होगा और लाइन नोएडा के सेक्टर 51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा के डीपो मेट्रो स्टेशन तक जाएगी। पूरे रूट पर कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं और दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) की ब्लू लाइन के साथ सेक्टर 51 पर कनेक्टिविटी होगी। एक्वा लाइन में नोएडा के 15 और ग्रेटर नोएडा के 6 मेट्रो स्टेशन होंगे। यह मेट्रो लाइन लगभग 29 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसमें न्यूनतम किराया 9 रुपए तथा अधिकतम 50 रुपए होगा। 

Full detail of Aqua line Metro

Full detail of Aqua line Metro

शुक्रवार को एक्वा लाइन के उदघाटन के मेगा इवेंट के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके लिए डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों में 5 कंपनी PAC से लेकर लगभग एक हजार पुलिसकर्मी आसपास के जनपद के होंगे। मेट्रो के उद्घाटन के अलावा योगी के ग्रेटर नोएडा में कई कार्यक्रम हैं।

Aqua line Metro

Aqua line Metro

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों की लगातार बैठकें हो रही हैं और सुरक्षा प्लान को फुलप्रूफ बनाया जा रहा है। योगी नोएडा के सेक्टर-137 में एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद यमुना ब्रिज समेत ग्रेटर नोएडा के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। SSP वैभव कृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Aqua line Metro

Aqua line Metro

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement