Friday, April 19, 2024
Advertisement

गुवाहाटी: सुकलेश्वर घाट में विस्फोट के चलते 4 लोग घायल, पुलिस कर रही जांच

विस्फोट पान बाजार इलाके में एक निर्माण सामग्री के ढेर के निकट उस समय हुआ जब एक महिला सहित 4 राहगीर वहां से गुजर रहे थे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 13, 2018 14:17 IST
Four injured in low-intensity blast at Sukleswar ghat in Guwahati | ANI- India TV Hindi
Four injured in low-intensity blast at Sukleswar ghat in Guwahati | ANI

गुवाहाटी: असम के शहर गुवाहाटी का सुकलेश्वर घाट शनिवार को धमाके से दहल उठा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके में शनिवार को हुए विस्फोट में कम से कम 4 लोग घायल हो गए। इस विस्फोट के बारे में असर पुलिस ने जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट पान बाजार इलाके में एक निर्माण सामग्री के ढेर के निकट उस समय हुआ जब एक महिला सहित 4 राहगीर वहां से गुजर रहे थे। सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हुई घटना में वहां से गुजर रहे ये सभी 4 लोग घायल हो गए।

घटनास्थल पर मौजूद डीसीपी रंजन भुइयां ने बताया, ‘हमें बम विस्फोट होने की आशंका नहीं है क्योंकि कोई छर्रा नहीं मिला है और पत्थर लगने के कारण लोग घायल हुए हैं।’ उन्होंने बताया, ‘विस्फोट की प्रकृति से हमें इस बात पर संदेह नहीं है कि यह तोड़फोड़ या आतंकवादी गतिविधि है। यह सड़क के किनारे नाली निर्माण के लिए रखे रेत के एक ढेर में हुआ। यह बिना फटा हुआ बम हो सकता है जो आज फट गया।’ उन्होंने बताया एक विशेषज्ञ बम दस्ता जल्द ही पहुंच रहा है।​


अधिकारी ने बताया कि 4 घायलों को मामूली चोट आई है और उन्हें एमएमसी सिविल अस्पताल में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement