Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

पूर्व आईपीएस ने जिन्ना को बताया स्वतंत्रता सेनानी, कहा- योगदान पर गर्व होना चाहिए

संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट कांग्रेस के टिकट पर गुजरात विधानसभा में चुनाव भी लड़ चुकी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 05, 2018 16:18 IST
राष्ट्रपिता महात्मा...- India TV Hindi
Image Source : PTI राष्ट्रपिता महात्मा गांधी।

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में लगी पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर चल रहा विवाद अभी जल्द खत्म होता नहीं दिख रहा। धीरे-धीरे सारा विवाद तस्वीर से हटकर जिन्ना के भारतीय स्वतंत्रता इतिहास में दिए योगदान पर जाता दिख रहा है। इस विवाद में ताजा ट्वीट किया है। गुजरात कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी और पीएम मोदी के बड़े आलोचक संजीव भट्ट ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानी बता दिए और साथ ही उनके योगदान पर गर्व करने की भी बात कह दी। संजीव भट्ट ने ट्वीट करके लिखा कि ये इस्लामाबाद म्युजियम में लगी गांधी की मूर्ति की तस्वीर है।

पूरे संघ की तुलना में जिन्ना ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में ज्यादा योगदान दिया है। वो एस स्वतंत्रता सेनानी थे जिनपर भारत और पाकिस्तान दोनों को गर्व होना चाहिए। हम इस नफरत और अज्ञानता से बाहर आने की जरूरत है। संजीव भट्ट इससे पहले भी अनेक मौकों पर बीजेपी संघ और पीएम मोदी की सार्वजनिक आलचोना कर चुके हैं। संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट कांग्रेस के टिकट पर गुजरात विधानसभा में चुनाव भी लड़ चुकी है। वैसे संजीव भट्ट अकेले नहीं हैं उनसे पहले सपा के नवनिर्वाचित सांसद प्रवीन निषाद भी कुछ ऐसी ही बात कर चुके हैं।

निषाद ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि भाजपा जिन्ना के नाम पर गंदी राजनीति कर रही है जो अत्यंत निन्दनीय है। नेहरू और गांधी ने देश की आजादी में योगदान किया लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जिन्ना ने भी देश की आजादी के लिए समान रूप से योगदान किया है । कुछ धर्म और जाति के लोग तथाकथित राष्ट्रवादी बन गये हैं। इसके अलावा बीजेपी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या भी ऐसी ही बात कर चुके हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement