Friday, April 26, 2024
Advertisement

फैसला आने से पहले लालू प्रसाद ने मांस-मछली खाना छोड़ दिया था...

सूत्रों का कहना है कि वे ज्योतिष में काफी विश्वास करने लगे हैं और पंडित शंकर चरण त्रिपाठी की सलाह पर उन्होंने मांस-मछली का सेवन करना छोड़ दिया था।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 23, 2017 17:00 IST
Lalu prasad, Fodder scam- India TV Hindi
Lalu prasad

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद आज फैसले को लेकर काफी आश्वस्त थे और उन्होंने कहा था कि कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आएगा। लालू के विश्वास के बारे में सूत्रों का कहना है कि वे ज्योतिष में काफी विश्वास करने लगे हैं और पंडित शंकर चरण त्रिपाठी की सलाह पर उन्होंने मांस-मछली का सेवन करना छोड़ दिया था। मांसाहार छोड़ने के बाद लालू ने इसे हमेशा के लिए छोड़ने का संकल्प ले लिया है।

आपको बता दें कि रांची की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने चारा घोटाले के देवघर कोषागार से हुई निकासी के मामले में लालू प्रसाद को दोषी करार दिया है। उनपर आरोप है कि उ्न्होंने 1992 से 1994 के दौरान बिहार के सीएम रहते हुए देवघर ट्रैजरी से फर्जी आवंटन पत्र और चालान पर 89 लाख रुपए निकलवाए। इस मामले में केस 1996 में दर्ज हुआ जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत 34 लोग आरोपी बनाए गए और उसके बाद जांच सीबाआई को सौंप दी गई।

देवघर कोषागार समेत लालू यादव पर कुल 900 करोड़ के चारा घोटाले का आरोप है। चारा घोटाले में लालू पर कुल 6 मामले दर्ज हैं। एक केस की पटना और पांच केस की रांची में सुनवाई चल रही है। चाईबासा कोषागार से गलत तरीके से पैसा निकालने के मामले में लालू को पहले ही सजा सुनाई जा चुकी है और वो फिलहाल जमानत पर हैं। अगर देवघर मामले में भी फैसला लालू के खिलाफ आया तो उन्हें अधिकतम 7 साल की सजा हो सकती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement