Friday, April 26, 2024
Advertisement

नोएडा: रेडियो मिर्ची की मैनेजर तान्या खन्ना की नाले में गिरने से मौत, तेज रफ्तार में चला रही थी कार

नाले में पानी भरा हुआ था, जिसमें कार आधे से ज्यादा डूब गई थी। पुलिस ने तान्या को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी...

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: May 02, 2018 16:46 IST
tania khanna dies after car plunges into drain in noida- India TV Hindi
tania khanna dies after car plunges into drain in noida

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 85 के पास बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में एक रेडियो कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना सेक्टर फेस-2 के थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि एफएम 98.3 (रेडियो मिर्ची) में काम करने वाली तान्या खन्ना (26वर्ष) देर रात ढाई बजे के करीब अपनी कार से सेक्टर 85 के पास से गुजर रही थी। तेज गति से जा रही उनकी कार अनियंत्रित होकर बड़े नाले में जा गिरी। घटना की सूचना किसी राहगीर ने पुलिस को दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर दमकल विभाग व नोएडा पुलिस पहुंची। क्रेन की सहायता से कार को नाले से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि नाले में पानी भरा हुआ था, जिसमें कार आधे से ज्यादा डूब गई थी। पुलिस ने तान्या को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें

उन्होंने बताया कि वह गाजियाबाद के कविनगर में रहती थी। पुलिस ने देर रात को उनके पिता को घटना की सूचना दी। वह सुबह 4 बजे थाने पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement