Saturday, April 20, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र में 2 दंपत्तियों समेत 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया: पुलिस

महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को बताया कि 5 वांछित नक्सलवादियों ने अधिकारियों के समक्ष हथियार रख दिए और आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें 2 दंपति शामिल हैं।

IANS Reported by: IANS
Published on: July 08, 2017 21:42 IST
Representational Image | PTI- India TV Hindi
Representational Image | PTI

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को बताया कि 5 वांछित नक्सलवादियों ने अधिकारियों के समक्ष हथियार रख दिए और आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें 2 दंपति शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि पांचों नक्सलियों पर कुल 16 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने बताया कि शनिवार को 5 नक्सलियों - जयराम कोमती उर्फ जग्गू, उसकी पत्नी देवे जुरू पुंगाटी-गवड़े उर्फ रस्सो, अनिल बुधु गवड़े और उसकी पत्नी सन्नी बुस्कू पुंगाटी-गवड़े और कमलेश लच्छू तेलामी - ने अपने हथियार डाल दिए।

विशेष पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल-रोधी अभियान) शरद शेलार, उप-महानिरीक्षक अंकुश शिंडे और जिला स्तर के अन्य अधिकारियों के समक्ष नक्सलवादियों ने आत्मसमर्पण किया। राज्य सरकार की नीति के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलवादियों को पुनर्वासित किया जाएगा, जिसके तहत उन्हें भूमि आवंटित की जाएगी, वित्तीय मदद दी जाएगी, रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। भामरगढ़ मिलिशिया के कमांडर गवड़े के सिर पर छह लाख रुपये का इनाम था और वह बेजुरपल्ली, येरागुडा, टोंडर और कुछ अन्य जगहों पर भीषण नक्सली हमलों में संलिप्त रहा था। पुलिस ने गवड़े पर हत्या सहित 17 गंभीर मामले दर्ज कर रखे थे। उसकी पत्नी के सिर पर भी चार लाख रुपये का इनाम था।

अनिल बुधु गवड़े 2003 से नक्सली था और उसकी पत्नी 2006 से इसकी सक्रिय सदस्य थी। दोनों के सिर पर दो-दो लाख रुपये का इनाम था। तेलामी 2012 से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था और उसके सिर पर भी दो लाख रुपये का इनाम था। देशमुख ने बताया, ‘एक एरिया कमांडर सहित विभिन्न 'दलम' के 16 नक्सलवादी इस साल अब तक आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इलाके में सक्रिय अन्य नक्सलवादियों से भी हमने देश की मुख्यधारा में शामिल होने और समाज को अपना योगदान देने का अनुरोध किया है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement