Friday, April 19, 2024
Advertisement

कोलकाता मेट्रो में आग लगने से मची अफरा-तफरी, कई यात्री बीमार

कोलकाता मेट्रो के वातानुकूलित डिब्बे में बृहस्पतिवार को आग लगने यात्रियों में अफरातफरी मच गई। डिब्बे में धुआं भरने के बाद कई यात्री बीमार हो गए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 27, 2018 19:53 IST
kolkata metro- India TV Hindi
kolkata metro

कोलकाता: कोलकाता मेट्रो के वातानुकूलित डिब्बे में बृहस्पतिवार को आग लगने यात्रियों में अफरातफरी मच गई। डिब्बे में धुआं भरने के बाद कई यात्री बीमार हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। फिलहाल यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया हैं।

मैदान स्टेशन से रवाना होने के तुरंत बाद दम दम आते हुए मेट्रो के डिब्बे से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। अधिकारियों ने कहा,‘‘ट्रेन के प्लेटफार्म से रवाना होने के तुरन्त बाद धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। हम समझ गए कि धुआं दिख रहा है तो कहीं न कहीं आग लगी होगी।’’

मेट्रो रेलवे के सीपीआरओ इंद्रानी बनर्जी ने कहा,‘‘हमने बिजली कनेक्शन बंद कर दिया और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। हमने सभी यात्रियों को बचा लिया और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।’’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने के बाद कई यात्री घबरा गए और शीशा तोड़कर निकलने की कोशिश करने लगे, जिससे उन्हें काफी चोटें भी आईं हैं। इस घटना के कारण मेट्रो सेवाएं अस्थाई रूप से बाधित हुई। फिर थोड़ी देर बाद ही कुछ रूट्स पर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement