Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

शिमला के एक गांव में लगी भीषण आग, राख के ढेर में तब्दील हो गए 50 घर

आग तेजी से फैली और उसने लकड़ी के बने पारंपरिक मकानों को बड़ी संख्या में अपनी जद में ले लिया। घबराकर गांववाले अपने घरों के बाहर निकल आए...

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: April 18, 2018 13:09 IST
Fire breaks out in Shimla villag- India TV Hindi
Fire breaks out in Shimla villag

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रोहरू उपमंडल के खसानी गांव में मध्य रात्रि को आग लगने से 50 मकान जल कर खाक हो गए। अधिकारियों ने आज बताया कि आग लगने से 50 परिवार बेघर हो गए हैं। आग की लपटों ने ऐसा कहर ढाया कि कुछ ही घंटो मे एक खूबसूरत गांव राख के ढेर में तब्दील हो गया।

आग तेजी से फैली और उसने लकड़ी के बने पारंपरिक मकानों को बड़ी संख्या में अपनी जद में ले लिया। घबराकर गांववाले अपने घरों के बाहर निकल आए। गांववालों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन जब तक रोहरू और कोटखाई से दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची तब तक करीब 35 से 40 मकान राख हो गए। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए पांच घंटों तक मशक्कत की।

रोहरू के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट बाबू राम शर्मा ने बताया कि घटना से बेघर हुए 50 परिवारों को 10,000 रुपये की तत्काल राहत, अस्थायी आश्रय, कपड़े और राशन दिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुराने मकान लकड़ी से बने हुए थे और वे तुरंत ही आग की जद में आ गए। गांववालों ने कहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और इतनी तेजी से फैली की लोगों को सामान बचाने का मौका भी नहीं मिला।

घटनास्थल पर पहुंचे शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि राहत शिविर बनाए गए हैं और पीड़ितों के लिए सामुदायिक रसोई शुरू कर दी है तथा हरसंभव सहायता मुहैया करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement