Thursday, April 25, 2024
Advertisement

दिल्ली की हवा पर दोहरी मार, अब गाजीपुर में कचरे के ढेर में लगी आग

राजधानी दिल्ली और आस-पास की हवा पहले से भी प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंच चुकी है वहीं अब गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग से आसपास के इलाकों में धुएं का गुबार छा गया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 14, 2017 21:06 IST
ghazipur landfillsite fire- India TV Hindi
Image Source : ANI ghazipur landfillsite fire

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और आस-पास की हवा पहले से भी प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंच चुकी है वहीं अब गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग से आसपास के इलाकों में धुएं का गुबार छा गया है। आज शाम अचानक कचरे के ढेर से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते कचरे के ढेर के एक बड़े हिस्से में आग लग गई। आग की लपटों को दूर से ही देखा जा सकता था।

आग की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। लेकिन आग इतनी तेजी से नए हिस्सों को अपनी चपेट में ले रही थीं। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की दो और गाड़ियों बुलाया गया। फिलहाल दमकल की सात गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई थीं। ताजा जानकारी के मुताबिक आग को फैलने से रोक लिया गया है लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू पाने में समय लगेगा। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement