Friday, March 29, 2024
Advertisement

झारखंड में नवनिर्मित विधान भवन का एक हिस्सा जलकर खाक, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

झारखंड में पांच चरणों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच नवनिर्मित विधानसभा भवन के एक हिस्से में बुधवार को भीषण आग लग गई

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 05, 2019 7:22 IST
Jharkhand - India TV Hindi
Jharkhand 

रांची। झारखंड में पांच चरणों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच नवनिर्मित विधानसभा भवन के एक हिस्से में बुधवार को भीषण आग लग गई, जिस पर रात लगभग दस बजे काबू पाया जा सका। बता दें कि नई सरकार का पहला सत्र इसी नए विधान भवन में होना था, लेकिन अब इस पर संशय गहरा गया है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे विधानसभा भवन के तीसरे तल्ले पर आग लग गई जिसने विकराल रूप धारण कर लिया। भारी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने लगभग दस बजे आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारण विपक्ष के साथ-साथ पत्रकार दीर्घा जलकर पूरी तरह खाक हो गया। झारखंड विधानसभा के नए भवन के पश्चिमी भाग के चार अलग-अलग हिस्सों में आग लगी। दर्जन भर दमकल वाहनों के साथ अग्निशमन दस्ता देर तक आग पर नियंत्रण का प्रयास करता रहा। 

आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। नए विधानसभा भवन में आग लगने घटना से नई सरकार के गठन के बाद पहले सत्र की कार्यवाही नए विधानसभा भवन में होने पर संशय मंडराने लगा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement